बस्तर

बस्तर स्थित आत्मानंद स्कूल का फरमान- सेंटा की वेशभूषा व क्रिसमस कविता-भाषण की तैयारी आदेश
24-Dec-2021 3:18 PM
बस्तर स्थित आत्मानंद स्कूल का फरमान- सेंटा की वेशभूषा व क्रिसमस कविता-भाषण की तैयारी आदेश

आत्मानन्द स्कूल में धर्म विशेष का आयोजन असंवैधानिक-अभाविप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 दिसंबर।
बस्तर स्थित आत्मानन्द स्कूल का अजीबोगरीब फरमान पालकों को सुनाया गया। स्कूल में क्रिसमस मनाने की तैयारियों के लिये बच्चों को सेंटा की वेशभूषा में आने व क्रिसमस संबंधित कविता भाषण देने कहा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया।

अभाविप विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने बताया कि खुलेआम सरकार द्वारा पोषित स्कूलों में धर्म विशेष का प्रचार करना आपत्तिजनक है। शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के आयोजन से संविधान का उल्लंघन है, दोषियों पर कार्रवाई हो।

अभाविप के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर बस्तर को लिखित शिकायत देकर अवगत करवाया गया है। कार्यक्रम की फ़ोटो भी उपलब्ध है। प्राचार्य ने चर्चा करने पर इसे शासन का आदेश बताया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। बस्तर में इन दिनों धर्मांतरण चरम पर है, ऐसे में और स्कूल में ऐसे आयोजन से बच्चों में गलत प्रभाव पड़ेगा। धर्मांतरण को बढ़ाया देने जैसा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कृत्य का घोर निंदा करती है। प्रशासन अगर संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगा।

ज्ञापन के दौरान विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, जिला संयोजक कमलेश दीवान, वरुण साहनी, आसमन बघेल, संजय मुखर्जी, यश ध्रुव, लखेश्वर बैध, राहुल झा, पितेश्वर बघेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news