बस्तर

शिवानंद आश्रम घाटपदमूर पहुंचे प्रभारी मंत्री लखमा
24-Dec-2021 9:40 PM
शिवानंद आश्रम घाटपदमूर पहुंचे प्रभारी मंत्री लखमा

आश्रम परिसर में किया जाएगा भवन निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 दिसंबर।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान आज जगदलपुर शहर के समीपस्थ ग्राम घाटपदमूर स्थित शिवानंद आश्रम में पहुंचकर आश्रम के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान श्री लखमा ने आश्रम की व्यवस्थाओं की सराहना भी की।

उन्होंने कहा कि यह आश्रम अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को आवासीय एवं संस्कारित शिक्षा-दीक्षा प्रदान कराने वाली महत्वपूर्ण संस्थान है। यहां पर बस्तर संभाग के सुदूर वनांचल के जरूरतमंद बच्चे शिक्षा अर्जन हेतु आते हैं। श्री लखमा ने आश्रम की बेहतरीन व्यवस्था के लिए आश्रम के संचालक श्री शिवदाशानंद एवं अन्य आचार्यों के कार्यों की सराहना की। श्री लखमा ने कहा कि शिवानंद आश्रम में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों तथा आगंतुकों के ठहरने के लिए आश्रम परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने आश्रम प्रबंधन को ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत कराने को कहा।

इसके पूर्व आश्रम पहुंचने पर मंत्री श्री लखमा का आचार्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के आचार्यों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षार्थीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news