बस्तर

पुराने बसस्टैण्ड पालिका बाजार में शराब दुकानें खोलने का होगा विरोध
25-Dec-2021 4:15 PM
पुराने बसस्टैण्ड पालिका बाजार में शराब दुकानें खोलने का होगा विरोध

सदन के बाद सडक़ों पर बैठेंगे भाजपा पार्षद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 दिसंबर।
कांग्रेस शासित नगर सरकार शहर के मध्य में शराब दुकानें खोलने पर आमदा है और शराब की बिक्री बढ़ाने के उपाय कर रही है। यह अत्यंत शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा पार्षद दल सदन के बाद अब सडक़ों में बैठ कर कांग्रेस शासित नगर निगम के शराब दुकानें खोलने के गैर जि़म्मेदाराना व मनमाना निर्णय का विरोध करेगा। उक्त बातें मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कही है।

पार्षद श्री अवस्थी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम द्वारा ही निर्मित पुराना बस स्टैण्ड पालिका बाजाऱ में दो-दो प्रीमियम शराब दुकानें खोले जाने का प्रस्ताव कांग्रेसी सत्ता पक्ष ने सामान्य सभा की बैठक में बहुमत के आधार पर पारित कराया है । भाजपा पार्षदों ने जनहित के विरूद्ध लिये गये इस निर्णय का सभा में जमकर विरोध किया। सत्ता के अहंकार में डूबा सत्ताधारी दल संख्या बल की धौंस पर मनमाना निर्णय शहर की जनता पर थोप रहा है।

आलोक अवस्थी ने कहा कि शहर का एक आम नागरिक भी कांग्रेस शासित नगर सरकार के ऐसे गलत निर्णय को अनुचित ठहराते हुए खा़रिज कर देगा। शराब की दुकानें शहर से बाहर खोलने के बजाय व्यस्ततम व बाजाऱ क्षेत्र में मदिरा विक्रय कराने नगर निगम क्यों इतना प्रयासरत है, यह समझ से परे है। इसके पूर्व भी लाल बाग परेड मैदान के सामने शराब दुकान खोले जाने का निर्णय निगम ने लिया था,जिसे जनविरोध के फलस्वरुप आखिऱकार रद्द करना पडा़।

श्री अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का वायदा किया था,जो तीन साल का अर्सा होने के बाद भी पूरा न हो सका,उल्टे शराब की ऑनलाईन बिक्री में घर तक पहुँचा कर देने की सेवा राज्य सरकार ने आरंभ कर दी। कांग्रेस शासित नगर सरकार भी इसी तर्ज पर शराब को शहर की जनता को सरलता से सुलभ कराने के उपाय कर रहा है।

भाजपा पार्षद शहर के मध्य शराब दुकानें खोले जाने का विरोध करते है और इसके लिये जनता के साथ जुड़ कर कदम उठाये जायेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news