बस्तर

रेखचंद ने चर्चों में जाकर दी क्रिसमस की बधाई
25-Dec-2021 8:35 PM
रेखचंद ने चर्चों में जाकर दी क्रिसमस की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 दिसंबर।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने क्रिसमस के मौके पर शहर के कैथोलिक चर्च, चंद्रैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिसस्कोपल चर्च (लाल चर्च), लूथरान चर्च, बाईबल मिशन चर्च, एपिस्कोपल चर्च एवं किंगडम ऑफ गार्ड चर्च में पहुंच कर प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर्व क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रभु ईसा मसीह का संपूर्ण जीवन दर्शन विश्व के कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रभु ईसा मसीह ने जो प्रेम करुणा क्षमा और अहिंसा का जो संदेश मानव जाति के कल्याण के लिए दिया है, वह आज के समय में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। प्रभु ईसा मसीह ने अपने साथ गलत करने वालों को भी जो क्षमा का संदेश दिया है, उससे सीख लेकर हमें आज एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में जब कुछ कट्टरपंथी संगठन समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं, ऐसे समय में हमें प्रभु ईसा मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, जिससे कि हम ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद उदयनाथ जेम्स,पंचराज सिंह, सूर्या पानी, ललिता राव, सुभम यदु,सुखराम नाग, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, दिनेश सिंह, विजय बढयी ,लता निषाद, गौरनाथ नाग, आईटी सेल के प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, संजय जैन,सहनवाज खान, अनिल जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ जैन युवा नेता प्रवीण जैन, कुलदीप भदौरिया, विजय सिंह लवी थामस एवं वेंकट राव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news