बस्तर

लाखों के विकास कार्यों का सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन
28-Dec-2021 4:34 PM
लाखों के विकास कार्यों का सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 दिसंबर।
बस्तर साँसद दीपक बैज व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत उलनार में लागत 51.80 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है, और ग्राम के अंतिम छोर तक प्रत्येक व्यक्ति को हर जनकल्याण योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है, इस योजना का मुख्य उद्वेश्य पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है, गांव के प्रत्येक घर में पानी के साथ साथ सडक़, बिजली की व्यवस्था कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही इस भूमिपूजन से अब ग्राम उलनार के प्रत्येक द्वार पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान शहर जिला कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा,महामंत्री अनवर खान,हेमू उपाध्याय,सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, सांसद प्रतिनिधि नगरनार धनुरजय दास, सरपंच लेखन बघेल, वर्मा पुजारी, विजय बिसाई, बुधसन बघेल, सियाराम नाग, ईश्वर बघेल, आसमान कश्यप, अनुराग महतो, हेमंत कश्यप, जार्ज टोप्पो एवँ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news