रायपुर

एम्स में सौ कोविड बैड, अभी 27 एडमिट, दो वैंटिलेटर पर
08-Jan-2022 5:42 PM
एम्स में सौ कोविड बैड, अभी 27 एडमिट, दो वैंटिलेटर पर

सांसद सोनी ने लिया एम्स का जायजा, जरूरत पड़ी 500 तक बढ़ा सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  8 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एम्स रायपुर में तैयारियां बढ़ा दी है। एम्स प्रबंधन का कहना है कि जांच से लेकर उपचार की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। फिलहाल यहां सौ बिस्तरों का कोविड वार्ड तैयार है, और आवश्यकता पडऩे पर 500 बिस्तर और बढ़ाए जा सकते हैं। सांसद सुनील सोनी ने शनिवार को एम्स जाकर इन तैयारियों का जायजा लिया।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने सोनी को बताया कि अभी एम्स में 27 रोगी एडमिट हैं। इनमें से अधिकांश को आईसीयू सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। दूसरी लहर की तरह अभी से एम्स में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की तैयारियां पूरी हैं। एम्स में पूर्व से ही आईसीयू बैड और आक्सीजन पर्याप्त संख्या में है। एम्स में भर्ती मरीज पहले से ही दूसरी बीमारियों से पीडि़त हैं।

डॉ.नागरकर ने यह बताया कि बच्चों के लिए अलग से इंतजाम हैं, और वैंटिलेटर की व्यवस्था भी है। सांसद सोनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से हर संभव मदद के लिए वह बात करेंगे।

प्रो. नागरकर ने बताया कि एम्स में बच्चों का टीकाकरण भी प्रभावी गति से जारी है। चार से सात जनवरी के मध्य 238 बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अब तक एम्स में 50 हजार से ज्यादा बच्चों और व्यस्कों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने सभी से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्राकर भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news