रायपुर

गोलबाजार में दुकानों के नापजोख की गड़बडी दूर की जाएगी, भाजपा पार्षदों के विरोध पर महापौर ने दिया भरोसा
10-Jan-2022 9:50 PM
गोलबाजार में दुकानों के नापजोख की गड़बडी दूर की जाएगी, भाजपा पार्षदों के विरोध पर महापौर ने दिया भरोसा


रायपुर, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में महापौर एजाज ढेबर से चर्चा की। इस दौरान शहर की जनहित से जुड़े ज्वलंत विषयों पर ज्ञापन सौंपते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
           
भाजपा पार्षदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वार्डो में गरीबो को प्रतिमाह मिलने वाली निराश्रित , विधवा , परित्यक्ता , विकलांग, वृद्धा पेंशन नगद भुगतान हितग्राहियों को किया जाए जब तक की गरीब हितग्राही एटीएम से   पैसा स्वयं निकालना ना सीख जाए तब तक वार्डों में प्रतिमाह नगद भुगतान किए जाने की व्यवस्था  आने वाले 6 माह तक जारी रखें। पिछले 2 माह से गरीबों को वार्डों में नगद भुगतान नही किया जा रहा है। जिसके कारण गरीब हितग्राही परेशान हैं और पार्षदों के घरों के चक्कर लगा रहें हैं।

पहले तो महापौर इस विषय पर ATM वाली व्यवस्था पर ही बात कर रहे थे  की वार्डो में कैम्प लगा कर ATM से पैसे निकालने की ट्रेनिंग हितग्राहियों को दी जाएगी लेकिन भाजपा पार्षद इसमे भी सहमत नहीं हुए इस पर महापौर ने नगद भुगतान और ATM दोनों ही व्यवस्था आने वाले समय मे जारी रखने का आश्वासन दिया।

आमापारा आर डी तिवारी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने मुख्य मार्ग की सड़क को स्मार्ट सिटी लिमिटेड घेर कर सौंदर्यीकरण का कार्य करवा रही है। जिस पर भाजपा पार्षदों ने कहा कि इसके कारण वहाँ पर मुख्य मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है, और जाम की स्थिति बन रही है, कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए सड़क में स्मार्ट सिटी के अवैध निर्माण को हटाया जाए और सड़क की चौड़ाई को पूर्व स्थिति में लाया जाए। जिस पर महापौर ने कहा कि यह बात सही है कि सड़क बाधित हो रही है उस निर्माण को हटाया जाएगा , ठेकेदार को अर्थदंड लगाया जाएगा।

गोलबाजार के व्यवसायियों की शिकायत है कि उनको मालिकाना हक देने के पहले नगर निगम के द्वारा जो नाप जोख गणना की गई है उसमें गड़बड़ी है । भाजपा पार्षदों ने महापौर से कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता पूर्वक व्यवसायियो की शिकायत को दूर करते हुए मामले का निराकरण करें । महापौर ने इस विषय पर बताया कि व्यापारियों को दावा आपत्ति के लिए समय दिया गया है, उनका पक्ष सुना जाएगा । भाजपा पार्षदों ने गोल बाजार के व्यवसायियों को मालिकाना हक देने की आड़ पर उनसे  विकास शुल्क  के नाम पर अतिरिक्त राशि लिए जाने का भी विरोध किया और कहा कि सामान्य सभा में गोलबाजार के विषय मे कलेक्टर गाईड लाइन के अनुसार 102 प्रतिशत का विषय आया था उसमे व्यवसायियों से गोलबाजार के विकास के लिए कोई विकास शुल्क लेने का जिक्र नही था। भाजपा पार्षद गोलबाजार के व्यवसायियों से विकास शुल्क लेने का विरोध करती है। इस पर महापौर गोलबाजार के विकास के लिए विकास शुल्क लेने की आवश्यकता को सही बताने का प्रयास करते रहे और भाजपा पार्षद विरोध करते रहे।

सम्पत्ति कर 2021- 22 के साथ यूजर चार्ज जोड़कर लेने का आम जनता, व्यवसायी विरोध कर रही है और पार्षदों से पूछ रही है कि यह यूजर चार्ज एकमुश्त क्यों लिया जा रहा है। भाजपा पार्षदों ने महापौर को बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते मकान एवम दुकान मालिकों ने 2 वर्षों का या उससे अधिक समय से सम्पत्ति कर जमा नही किया था अब वे सम्पत्ति कर जमा करना चाहते हैं तो जोन में राजस्व विभाग उन्हें 2 या 3 / 4 साल का एक साथ यूजर चार्ज   सम्पत्ति कर के साथ जोड़कर जमा करने के लिए कहते हैं। यह गलत है , नागरिकों के साथ अन्याय है। यूजर चार्ज 2021 - 22 का ही लेना चाहिए उससे पहले का नही। इस पर भी महापौर ने भाजपा पार्षदों को आश्वासन दिया है।

जी ई रोड अनुपम उद्यान के पास 28 लाख रुपए खर्च कर बनायी गयी नेकी की दीवार में आग लगने की घटना पर भाजपा पार्षदों ने संदेह जताते हुए महापौर से सम्पूर्ण मामले पर FIR दर्ज कराते हुए  निष्पक्षता पूर्वक जाँच करवाने की माँग की है कि कहीं षड्यंत्र पूर्वक किसी को लाभ पहुंचाने के लिए आग तो नही लगाई गई थी। कुछ महीने पहले गाँधी उद्यान भगत सिंह चौक पर भी नेकी की दीवार में आग लग गयी थी। कहीं ना कहीं इन घटनाओं के पीछे कोई षड्यंत्र है जिस पर से पर्दा उठना चाहिए और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए । इस पर भी महापौर ने कहा की मुझे भी ऐसा ही  लगता है, मैं पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा।

अंत में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर से अपेक्षा की है कि वे भाजपा पार्षदों के ज्ञापन के विषयों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए निराकरण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news