रायपुर

अधिकारियों के घर पहुंचने से पहले, पुलिस परिवार के नेता गिरफ्तार
11-Jan-2022 5:10 PM
अधिकारियों के घर पहुंचने से पहले, पुलिस परिवार के नेता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
वेतन भत्ता, वीकली ऑफ समेत कई मांगों के लिए रायपुर में जुटे पुलिस परिवार के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाठागांव चौक के सामने डीडी नगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। संयुक्त पुलिस परिवार की अगुवाई करने पहुंचने वालों में आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान,नवीन राय, जितेंद्र जायसवाल और संजीव मिश्रा समेत 10 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। डीडी नगर पुलिस ने मुख्य मार्ग में चक्का जाम करने और फिर बलवा करने एकत्र होने के मामले में केस दर्ज किया। दस जनवरी को संयुक्त पुलिस परिवार के नेतृत्व बड़े सम्मेलन की तैयारी चल रही थी। रावाभांठा में सम्मेलन के लिए जगह तय होने के बाद जिला प्रशासन ने सम्मेलन की मंजूरी नहीं दी। इसके बाद आंदोलन के नेता उज्जवल दीवान ने रायपुर में मौजूद अफसरों के बंगले जाकर अपनी मांग रखने की घोषणा की थी। इसके लिए प्रदेशभर से पुलिस परिवार से आंदोलनकारियों को रायपुर लाया जा रहा था। इसके पहले प्रदर्शनकारी किसी अधिकारी के घर पहुंच पाते सभी को भाठागांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

परिवार जायज मांगों के साथ सडक़ पर
इधर भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पुलिस परिवार से किए गए वादों को प्रदेश सरकार को पूरा करना चाहिए। उनका कहना है भूपेश बघेल को पुलिस व उनके परिवार की जरूरत सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित थी। वोट लेने के बाद 3 साल तक इन्हें पुलिस परिवार की याद नहीं आई और आज जब पुलिस परिवार अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने के लिए आंदोलन करने सामने आए तो यह सरकार दमन पर उतर आई है। अग्रवाल ने कहा, प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पूर्व वोट लेने के लिए पुलिस परिवारों को व पुलिस कर्मचारियों को नए-नए सब्जबाग दिखाए थे। जितने वादे किए थे, उसमें एक भी वादा इन 3 सालों में पूरा नहीं कर पाए और आज जब पुलिस परिवार के सदस्य इन्हीं वादों को याद दिलाने के लिए रावणभाटा में इक_े हुए तो उन्हें न तो अपनी बातें रखने दी गईं और न ही उनकी बातें सुनी गईं। बल्कि जायज मांगों को लेकर सडक़ में उतरे इन परिवारों को पुलिस ने बलपूर्वक वहां से भगाया, धक्का-मुक्की की। महिलाओं, बच्चों सहित लोग घायल हुए हैं। अनेक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि सरकार इन परिवारों को लंबे समय से सब्जबाग दिखा रही है। अब इनकी मांगें पूरी करनी चाहिए।

महिला अफसर से मारपीट का भी केस
समझाइश देने गयी महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ भी अलग से केस दर्ज किया गया है। शासकीय सेवक पर हमला और शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया गया है। डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापरडे ने बताया, प्रदर्शनकारियों ने बिना सूचना दिए चक्काजाम कर दिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news