रायपुर

जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, मौदहापारा में बलवा
11-Jan-2022 5:14 PM
जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, मौदहापारा में बलवा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। 
मौदहापारा इलाके में जमीन विवाद के चलते सोमवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने मारपीट करने के बाद वहां बलवा कर दिया। बाद में मामला थाना तक पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ में काउंटर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया, पवन किराना दुकान के पास अब्दुल मुनीर ने तब्जा, रहिता व उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट व बलवा करने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर शेख साबिर की रिपोर्ट पर अब्दुल मुनीर, अब्दुल अजीम व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मौदहापारा थाना पुलिस का कहना है शाम के वक्त जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। एक दूसरे पर हाथ-मुक्के से हमला किया। घटना के आधे घंटे बाद थाना आकर एक दूसरे के खिलाफ में एफआईआर दर्ज कराई। बताया गया, मारपीट करने वाले दोनों पक्ष आसपास ही रहते हैं। उनका पास में मौजूद जमीन को लेकर सालों से विवाद चलता आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news