महासमुन्द

डीईओ से मिले टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सौंपा ज्ञापन
12-Jan-2022 4:14 PM
डीईओ से मिले टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सौंपा ज्ञापन

महासमुंद,12 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद से मुलाकातर कर तय समय सीमा में पदोन्न्ति की मांग की है। साथ ही इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। डीईओ हिमांशु भारतीय को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक, मिडिल, प्रधान पाठक प्राथमिक के रिक्त पदों पर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा पर पदोन्नति की जाए।

पदाधिकारियों ने कहा कि वन टाइम रिलेक्सेशन की थीम पर पदोन्नति में 5 वर्ष के अनुभव को शिथिल कर 3 वर्ष किया गया है। वर्तमान में जिले के प्राथमिक शालाओं के लगभग 1029 पद रिक्त हैं। साथ ही प्रधान पाठक मिडिल एवं शिक्षक के पद तथा व्याख्याता के रिक्त पदों पर समय सीमा में अर्हताधारी साथियों का प्रमोशन हो। साथ ही पदाधिकारियों ने मांग की है कि सभी स्तर पर वरिष्ठता सूची में दावा आपत्ति का पारदर्शिता पूर्वक निराकरण किया जाए. पदोन्नति की पद संख्या तथा स्थान की सूची कार्यालय परिसर में चस्पा की जाए काउंसिलिंग कर पोस्टिंग आदेश जारी किया जाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news