सरगुजा

जल जीवन मिशन अंतर्गत चार दिनी आवासीय प्रशिक्षण
12-Jan-2022 9:44 PM
जल जीवन मिशन अंतर्गत चार दिनी आवासीय प्रशिक्षण

रामानुजगंज,12 जनवरी। नगर में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, सरपंच, क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण किया गया।

नेशनल जल जीवन मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन छत्तीसगढ़ के सौजन्य से संस्था मातृ भूमि विकास परिषद द्वारा के.आर. सी. लेवल-3 के अंतर्गत दिनांक 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चार दिवसीय ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों सरपंचों क्षेत्रीय स्तरीय कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आमंत्रण धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत 60 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण अवधि के तृतीय दिवस प्रतिभागियों का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभागियों ने जल समिति के कार्यो व पेयजल संरचनाओं का प्रत्यक्ष अध्ययन व अनुभव प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, पेयजल आपूर्ति प्रबंधन, के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मातृ भूमि विकास परिषद की परियोजना प्रबंधक मोहिनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों विषय विशेषज्ञों तथा प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ भोजन व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभा शंकर शुक्ला, विद्युत श्रीवास्तव, मनोज ओझा, ऋषभ श्रीवास्तव, हेमन्त साहू व अन्य प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news