सरगुजा

इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
13-Jan-2022 8:18 PM
इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सीतापुर,13 जनवरी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की इको क्लब एवं रासेयो के द्वारा पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने श्रमदान एवं महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए।

 प्राचार्य शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन और इको क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में इको क्लब के सदस्यों द्वारा नवनिर्मित विवेकानंद गार्डन में पौधारोपण और गार्डन के खम्भे और गमले की रंग रोगन किए।

डॉ. बरगाह ने इको क्लब के गठन एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय में पिछले 3 सालों से इको क्लब सतत रूप से संचालित हो रही है। इको क्लब के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण, गमलों में फूल एवं आकर्षक पौधे तथा गमलों की पुताई एवं रंग रोगन तथा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण एवं परिसर को ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लगातार महाविद्यालय कैंपस और खेल मैदान में पौधारोपण करते हुए महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने का सतत प्रयास कर रहे हैं।

इको क्लब के टीम द्वारा ग्रीन ऑडिट एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के योजनाओं का क्रियान्वयन कर महाविद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों एवं ग्रामीण लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं।

महाविद्यालय के इको क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में निलेश कुमार बनवासी, खुलेश्वर श्रीवास, अमर ज्योति मिंज, पंकज प्रधान, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, दिव्या चौहान, निकिता भगत, खुशबू, माधुरी बाई, राजन्ति, शशिकला, सुकलाल एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news