सरगुजा

अमानक धान खरीदने पर सुखरी समिति प्रबंधक को नोटिस
14-Jan-2022 9:03 PM
अमानक धान खरीदने पर सुखरी समिति प्रबंधक को नोटिस

अवैध भंडारित 430 बोरी धान व 10 बोरी खाद जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
गुरुवार को प्रशासनिक टीम के द्वारा अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्रामों के दुकानों के निरीक्षण में अवैध रूप से भंडारित करीब 430 बोरी धान तथा 10 बोरी रासायनिक खाद जब्त किया गया।

अम्बिकापर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण के दौरान सुखरी में मुकेश गुप्ता के घर से 300 बोरी एवं नत्थू राजवाड़े के घर से 50 बोरी धान जब्त किया गया। इसी तरह से भि_ीकला में मुकुंद राजवाड़े के दुकान से बिना कागजात के 80 बोरा धान तथा 10 बोरी रासायनिक खाद जब्त किया गया, साथ ही सुखरी समिति प्रबंधक को अमानक धान खरीदने व रामपुर समिति के ऑपरेटर को टोकन काटने में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 धान खरीदी केंद्र कुन्नी विकासखंड लखनपुर में 72 क्विंटल एवं व्यापारी संतोष यादव से 57.20 क्विंटल धान व 37.50 क्विंटल धान केदमा व खमरिया विकासखंड उदयपुर से क्रमस 77.60 क्विंटल व 54.80 क्विंटल धान भि_ीकला से मुकुंद व नाथूराम नामक व्यक्ति से क्रमश 32 क्विंटल व 200 क्विंटल धान व बतौली से प्रशांत अग्रवाल से 500 बोरा धान जब्ती कर सुपुर्द किया गया। दुकानों में बिना कागजात तथा लाइसेंस के अवैध रूप से भंडारित धान पर लगातार जांच कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news