सरगुजा

फ्रंट लाईन वर्कर व हेल्थ केयर वर्करों को लगेगा एहतियाती खुराक
15-Jan-2022 8:33 PM
फ्रंट लाईन वर्कर व हेल्थ केयर वर्करों को लगेगा एहतियाती खुराक

अब तक 3095 को लगा टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 जनवरी।
कोरोना से बचाव के लिए 10 जनवरी से शुरू हुए कोरोनारोधी टीकाकरण के एहतियाती खुराक जिले के 5386 हेल्थ केयर वर्कर, 10602 फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के हितग्राहियों को लगाई जाएगी। 14 जनवरी तक 3095 लोगों को एहतियाती खुराक लग चुका है। इसमें 1588 हेल्थ केयर वर्कर, 488 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 1019 साठ वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राही शामिल हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी से शुरू हुए कोरोना के एहतियाती खुराक हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को द्वितीय खुराक के 9 महीने के बाद या 39 सप्ताह के बाद लगेगा। हितग्राही ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट कर सकते हैं, किन्तु वे ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकेंगे। हितग्राही सीधे एहतियाती खुराक सेशन साइट जाकर टीका लगवा सकते हैं। 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की कोई सर्टिफिकेट नहीं ली जाएगी। एहतियाती खुराक के लिए व्यक्ति अपना पहली व दूसरी खुराक के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ का ही उपयोग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news