महासमुन्द

जिला सहकारी बैंक में एटीएम खुलने के बाद भी किसानों की भीड़
16-Jan-2022 7:56 PM
जिला सहकारी बैंक में एटीएम खुलने के बाद भी किसानों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 जनवरी।
जिला सहकारी बैंक में एटीएम खुलने के बाद भी किसानों की भीड़ काउंटर में कम नहीं हो रही है। किसान अब भी काउंटर से रकम लेने को ज्यादा भरोसेमंद समझ रहे हैं। उन्हें एटीएम से रकम निकालने में ठगी का अज्ञात भय है। लिहाजा ज्यादातर किसान अब भी सीधे बैंक से ही लेनदेन कर रहे हैं। किसानों के लिए सहकारी बैंक का एटीएम शो-पीस बनकर रह गया है।

जिला सहकारी बैंक में लगने वाली भीड़ को कम करने के एटीएम की स्थापना की गई है। बावजूद इसके बैंक में आ रहे उपभोक्ता एटीएम की बजाए काउंटर से ही लेनदेन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि एटीएम में साइबर क्राइम की हुई घटनाओं के कारण वे एटीएम का उपयोग की बजाए बैंक से लेनदेन करने को ज्यादा सुरक्षित मानते हंै। बरोंडा बाजार के किसान रामलाल साहू, मोंगरा के किसान प्रेमलाल कन्नौजे ने बताया कि उनके पास एटीएम है लेकिन ठगी के भय से वे बैंक से ही लेनदेन करते हैं। हालांकि कुछ किसान हैं जो एटीएम का उपयोग कर रहे है।

मालूम हो कि जिलामुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक में करीब आठ गांवों के किसान लेनदेन के लिए पहुंचते हैं। धान खरीदी शुरू होने के बाद रकम निकालने के लिए बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंच रहे हंै जो काउंटर में लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। बैंक पहुंचनेवाले अधिकांश किसान मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। कल शनिवार को बैंक पहुंचे किसानों में कई किसान बिना मास्क के ही नजर आए। बैंक परिसर में शासन के कोविड नियम का भी पालन नहीं हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news