सरगुजा

छेरछेरा पर भाजयुमो ने भूपेश सरकार से मांगा बेरोजगारी भत्ता
17-Jan-2022 7:55 PM
छेरछेरा पर भाजयुमो ने भूपेश सरकार से मांगा बेरोजगारी भत्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,17 जनवरी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल द्वारा सोमवार को छेरछेरा त्यौहार के अवसर पर बस स्टैंड लखनपुर में भूपेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल का विरोध किया गया।

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के साथ मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से छेरछेरा त्यौहार के लोक गीत गाकर अनुरोध किया कि भूपेश सरकार जल्द से जल्द अपने घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा करें।

मंडल महामंत्री हर्ष वर्धन पांडेय ने सी एम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए सरकार से पूछा कि गंगा जल को हाथ मे ले कर जो छत्तीसगढ़ के युवाओं को मीठे मीठे सपने दिखाए गए थे, जिसमें लाखों की संख्या में रोजगार व बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रति माह भत्ता का वादा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव से पहले किया गया था, उस पर कब अमल किया जाएगा।

जिला भाजपा के अभिमन्यु सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के तीन साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवाओं के साथ धोखा बताया और आने वाले चुनाव में 75+ सीट के साथ भाजपा की सरकार बनेगी, इसके लिए युवाओं को भाजपा से जुड़ कर आगे आकर काम करना होगा, ऐसा युवाओं से आग्रह किया।
 
विरोध को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सृजल साहू, अभिषेक साहू, दिव्यांश गुप्ता महामंत्री इंद्रजीत राजवाड़े तथा दीपक सारथी, उदय नारायण राजवाडे, रंजीत राजवाड़े आदि की सक्रिय भूमिका रही व सभी ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता का तीन वर्ष का बकाया सहित 2022 नए वर्ष से युवाओं को 2500 प्रति माह देने हेतु आगे कदम बढ़ाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news