रायपुर

सभी जिलों में मार्च तक बनेंगे चाइल्ड आईसीयू,एनएचएम खर्च करेगा 9 सौ करोड़
18-Jan-2022 6:05 PM
  सभी जिलों में मार्च तक बनेंगे चाइल्ड आईसीयू,एनएचएम खर्च करेगा 9 सौ करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। अगले तीन महीने कोरोना से निपटने के लिए सबसे अहम होंगे। तीसरी लहर में बच्चों-युवाओं के लिए सतर्कता बरतने की भी जरूरत है। इसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग में तैयारी तेज कर दी है।

विभाग में मार्च अंत तक अस्पतालों में बड़ा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 9 सौ करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से जिला सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो ंमें बच्चों के लिए नए आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट वेंटिलेटर यूनिट के साथ बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एनएचएम ने सभी जिलों के सीएमओ को राशि उपलब्ध करा दी है। यह सारा काम जिलों से ही कराया जाएगा।

राजधानी से केंद्रीयकृत खरीदी नहीं की जाएगी। तर्क यही है कि 31 मार्च के अंत तक सारी व्यवस्था पूरी करनी होगी।

राज्य में शून्य से 18 वर्ष के 22 लाख से अधिक बच्चे है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्या में शिकार हुए थे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से निपटने यह तैयारी कर रहा है। राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल  में इनकी व्यवस्था होते तक, फिलहाल 18 प्लस युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। अगले माह से 12-15 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशल का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news