रायपुर

इस बार न झाकियां होंगी न सांस्कृतिक कार्यक्रम
19-Jan-2022 4:32 PM
इस बार न झाकियां होंगी न सांस्कृतिक कार्यक्रम

राज्यपाल  उइके ध्वजारोहण करेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा। प्रदेश की माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके समारोह में ध्वजारोहण करेंगी तथा जनता के नाम संदेश देंगी। इस अवसर पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों द्वारा सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया जाएगा। समारोह में रंगीन गुब्बारे उड़ाये जायेंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर  सौरभ कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कोविड के  निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित करने कहा गया है। समारोह में अतिथियों के साथ आम नागरिक भी समारोह का अवलोकन कर सकते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्य समारोह में आने वालों को   मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन करना होगा। समारोह में झांकियों की प्रस्तुति और स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे
राजधानी स्थित सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों में होने वाले कार्यक्रम प्रात: 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कराने कहा है। इसके लिए समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रीय गान किया जायेगा। कलेक्टोरेट में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 24 जनवरी को सुबह 9 बजे रिहर्सल किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुबह 8:30 बजे रिहर्सल के दौरान उपस्थित रहने कहा गया है।

यह उल्लेखनीय है कि जिला, ब्लाक तथा पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।  रात्रि में जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news