सरगुजा

सडक़ के दोनों ओर मार्किंग, बाहर दुकान लगाने पर होगी कार्रवाई
19-Jan-2022 8:00 PM
सडक़ के दोनों ओर मार्किंग, बाहर दुकान लगाने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 जनवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर-बिलासपुर के लखनपुर में आए दिन सडक़ पर जाम को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए पूर्व में नगर पंचायत में बैठक कर सडक़ के मध्य से 10-10 मीटर सडक़ के दोनों ओर मार्किंग किया तो पूरे दिन व्यापारियों में हडक़ंप मचा रहा।

गौरतलब है कि विगत दिनों समाचार पत्र में लखनपुर में सडक़ पर लगते जाम को देखते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, उसी तारतम्य में प्रशासन की ओर से पिछले रविवार को नगर पंचायत के सभागार में व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आहुत की गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से सडक़ के मध्य 10-10-मीटर से मार्किंग किया जाएगा। समस्त व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों की सामग्री को बाहर रखे पाये जाने पर सामान की जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई करने पर प्रशासन बाध्य रहेगी।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को नगर पंचायत लखनपुर और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य मार्ग के दोनों ओर मार्किंग 10-10 मीटर की चिन्ह अंकित की गई है। इसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, सीएमओ प्रभाकर शुक्ला, इंजीनियर अशोक सिंह, थाना प्रभारी संदीप कौशिक, प्रधान आरक्षक अनिल कमरे सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी की संयुक्त टीम के द्वारा सडक़ के दोनों ओर मार्किंग की गई है और व्यापारियों को समझाइश भी दी गई है कि किसी व्यापारी के द्वारा बाहर जो भी व्यापारी अपना दुकान लगाएगा, उसके ऊपर पुलिस एवं नगर पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में सामान की जब्ती कराई जाएगी और उसके ऊपर अपराध दर्ज कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news