रायपुर

स्काईवॉक, एक्सप्रेस वे दोनों जरूरी तत्काल आवाजाही शुरू करे
20-Jan-2022 5:20 PM
स्काईवॉक, एक्सप्रेस वे दोनों जरूरी तत्काल आवाजाही शुरू करे

बृजमोहन ने सीएम को  लिखा पत्र

रायपुर, 20 जनवरी। भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज पत्र लिख कर निर्माणाधीन स्काईवॉक पर तत्काल निर्णय करने  एवं अटल एक्सप्रेस वे से आवाजाही शुरू करने की मांग की है।

अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि राजधानी के व्यस्ततम जयस्तंभ चौक से शास्त्री बाजार व शास्त्री चौक से जेल रोड तक स्काई वॉक बनाने का निर्णय लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने काम प्रारंभ किया था जो 75 प्रतिशत पूर्ण भी हो गया था लेकिन  कांग्रेस सरकार ने यह कार्य बंद करा दिया है।

स्काईवॉक की उपयोगिता को लेकर विभिन्न कमेटियां बनी। इन कमेटियों  ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन 3 साल पूर्ण होने के बाद भी सरकार स्काईवॉक को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है।

उसी प्रकार रेल्वे स्टेशन से रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे तक बनने वाले अटल एक्सप्रेस वे का काम भी 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। सरकार ने इसमें कुछ खामियां निकालकर इसके कुछ हिस्सो को तोडक़र पुन: निर्माण करा रही है, जो अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। अटल एक्सप्रेस वे चालू हो जाता तो लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होती। लेकिन 3 साल से भी अधिक समय में मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि स्काईवॉक पर जो निर्णय लेना चाहें, तत्काल लें व एक्सप्रेस वे के कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करवाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news