सरगुजा

पंचायत उपचुनाव: गैर आदिवासी पंचायत जोधपुर के पंच-सरपंच चुने गए निर्विरोध
20-Jan-2022 7:31 PM
पंचायत उपचुनाव: गैर आदिवासी पंचायत जोधपुर के पंच-सरपंच चुने गए निर्विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,20 जनवरी।
सरगुजा जिले का पहला ऐसा ग्राम पंचायत जो गैर आदिवासी सीट होने पर पंचायत उपचुनाव में पंच व सरपंच निर्विरोध चुने गए। ग्राम जोधपुर निर्विरोध निर्वाचित महिला सरपंच व 6 वार्डों के पंचों को ग्रामवासियों ने पंचायत भवन में स्वागत किया तथा बधाई दी।

पूर्व में ग्राम गोरता से अलग होकर जोधपुर ग्राम पंचायत अस्तित्व में आया। अस्तित्व में आए नए ग्राम पंचायत जोधपुर के 5 वार्डों में पंच और सरपंच पद के लिए आदिवासी सीट हुआ। नवीन ग्राम पंचायत जोधपुर में आदिवासी जनजाति के नहीं होने से 5 वार्डों में पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव नहीं हो सका। सामान्य 5 वार्डों में पंचों का चुनाव हुआ। चुनाव होने के उपरांत उन्हें पांच पंचों से उपसरपंच का चुनाव हुआ। चुनाव उपरांत उपसरपंच पद के लिए जितेंद्र राजवाड़े निर्वाचित हुए। उप सरपंच व पंचों के द्वारा पंचायत के कार्यों का निर्वहन किया जा रहा था। सन 2021 कोरोना से उपसरपंच की मृत्यु होने के उपरांत नवीन ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुक सा गया था।

नवीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने एआईपीसी संभाग समन्वयक जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव( प्रकाश बाबा) के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से गैर आदिवासी पंचायत घोषित करने मांग रखी गई। मांग उपरांत पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा नवीन ग्राम पंचायत जोधपुर के 6 वार्डों के पंच व महिला सरपंच पद के लिए गैर आदिवासी सीट की स्वीकृति की पहल की गई।

गैर आदिवासी पंचायत घोषित होने उपरांत गांव के सभी लोग एकमत होकर 20 जनवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव में जोधपुर के वार्डों के पंच पद के 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वहीं महिला सरपंच पद के उम्मीदवार मानमति राजवाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

पंच व सरपंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा ग्रामवासियों के द्वारा पंचायत भवन में निर्विरोध निर्वाचित सरपंच व पंचों का स्वागत किया। इस दौरान निर्विरोध नवनिर्वाचित सरपंच पंच व ग्राम वासियों के द्वारा एआईपीसी संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

निर्विरोध नवनिर्वाचित सरपंच मानमती रजवाड़े व समस्त पंचों के द्वारा मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि सभी एकमत होकर गांव का चौमुखी विकास करेंगे तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाएगा। गैर आदिवासी पंचायत बनने तथा पंचायत उपचुनाव में महिला सरपंच व 6 वार्डों के पंचों का निर्विरोध चुने जाने में एआईपीसी संभाग समन्वयक व जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव (प्रकाश बाबा) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news