महासमुन्द

पंचायत उप चुनाव, अरीन जनपद सदस्य निर्वाचित
21-Jan-2022 4:03 PM
पंचायत उप चुनाव, अरीन जनपद सदस्य निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 जनवरी।
त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में मतदान के बाद देर रात तक फैसले आते रहे। हालांकि विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण.पत्र व विजयी होने का अधिकृत मुहर नहीं लगा है, लेकिन मतगणना में आए रुझान से जीत के दावे किए जा रहे हैं। महामसुंद जिले के एकमात्र महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में अरीन चंद्राकर ने भारी मतों से जीत दर्ज की। इसी तरह जनपद चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस ने कब्जा जमाया। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से 6 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। लेकिन वहां के मतदाताओं ने अरिन भागीरथी चंद्राकर पर भरोसा जताया है। अरिन इस क्षेत्र से करीब 1159 मतों से लीड करते ह़ुए विजयी हुए।

गौरतलब है कि इसी जनपद पंचायत क्षेत्र से अरिन के पिता भागीरथी चंद्राकर भी जनपद सदस्य चुनकर जनपद अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे। कोरोना के चलते पिछले साल उनका निधन हो गया। इसके बाद से सीट खाली हो गई थी। मतों का सरलीकरण 22 जनवरी को संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में होगा। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को अधिकृत प्रमाण-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा सौंपा जाएगा। बता दें कि जनपद सदस्य के लिए 6, सरपंच के लिए 28 और पंच के लिए 27 उम्मीदवारों के लिए 15350 मतदाताओं ने मतदान किया।

महासमुंद जिले में एकमात्र जनपद सदस्य का चुनाव महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र में हुआ। इस सीट के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का क्षेत्र होने के कारण उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। ऐसे में उनकी कुशल रणनीति के जरिए जनपद सदस्य पद के लिए कांग्रेस समर्थित अरिन भागीरथी चंद्राकर ने शानदार जीत हासिल की।

संसदीय सचिव शुरू से ही कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर हर परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए थे। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से जहां विक्रम महिलांग निर्विरोध निवार्चित हुए। वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अरिन भागीरथी चंद्राकर भारी मतों से विजयी रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news