सरगुजा

कोरोना से मृत 26 व्यक्तियों के परिजनों के लिए 13 लाख मंजूर
21-Jan-2022 7:51 PM
कोरोना से मृत 26 व्यक्तियों के परिजनों के लिए 13 लाख  मंजूर

अम्बिकापुर,21 जनवरी। अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने बताया है कि कोविड से मृत्यु हुए व्यक्तियों के विधिक वारिस को 50 हजार रुपये अनुदान सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है। अब तक 175 व्यक्तियों की मृत्यु कोविड से हुई है, जिसमें से 149 लोगों को भुगतान किया जा चुका है, शेष 26 व्यक्तियों के परिजनों के लिए 13 लाख रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जाना शेष है।

कोरोना से हुई मृत्यु में दर्रीपारा अम्बिकापुर की निहारी बाई, नमनाकला के योगेन्द्र प्रसाद, मठपारा की शांति एक्का, अम्बिकापुर के श्री नारद पैंकरा, पवन कुशवाहा, साइरन निशा, अमर शीला, भ_ी रोड की धनमतिया, डीसी रोड की सरस्वती पांडेय, अग्रसेन वार्ड की सरस्वती देवी, एमजी रोड के एसपी नैटियाल, किसान राइस मिल नमनाकला रोड के निलय गुप्ता, मायापुर के आरके भगत, धौरपुर के हरि किशन, अजिरमा के शिवप्रसाद, बौरीपारा के सोनी शाह, फुन्दुरडिहारी के अथनस तिग्गा, राजेन्द्र नगर के विष्णुनाथ वर्मा, सत्तीपारा, के सुमंत गिरी तथा बिशुनपुर की धनमती भगत के वारिस भुगतान प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news