सरगुजा

कबाड़ के अवैध कारोबार की शिकायतें, लगाम नहीं लगने से चोरी की घटनाएं बढ़ी
22-Jan-2022 8:29 PM
कबाड़ के अवैध कारोबार की शिकायतें, लगाम नहीं लगने से चोरी की घटनाएं बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,22 जनवरी।
क्षेत्र में कबाड़ के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही हैं। प्रतिदिन अवैध कबाड़ का खेप अंबिकापुर ले जाया जाता है। कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी आए दिन बढ़ती जा रही है।

बताया जाता है कि चोरी की लोहा संबंधित मशीनरी मोटर पंप की चोरों द्वारा चोरी कर बड़े पैमाने पर कबाड़ में खपाया जा रहा है, वहीं प्रतिदिन चार पहिया वाहनों ट्रकों से अंबिकापुर ले जाया जाता है।

नगर पंचायत लखनपुर के बेलदगी रोड के बिजली ऑफिस के बाजू में बड़ा सा क्षेत्रफल में अवैध कबाड़ी के द्वारा कारोबार खुलेआम किया जा रहा है, जिस पर संबंधित विभाग व अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आसपास में चोरी की घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही है। अवैध कबाडिय़ों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद कर अवैध कबाड़ संचालक के ऊपर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाय, जिससे हो रहे कबाड़ के अवैध चोरी की घटना कम हो सके।

पुलिस को करनी चाहिए कार्रवाई-नपं अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि अवैध कबाड़ कारोबारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया पुलिस को इसमें कार्रवाई किया जाना चाहिए।

अवैध कबाड़ी कारोबारी के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई - सीएमओ
नगर पंचायत सीएमओ प्रभाकर शुक्ला के द्वारा भी इस संबंध में बताया गया कि क्षेत्र में अवैध कबाड़ के कारोबार की जानकारी नहीं थी। आपके द्वारा इस मामले की जानकारी मिली है। अवैध कबाड़ी कारोबारी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news