रायपुर

सुपरवाईजर परीक्षा में पूछे छग के सवाल-छत्तीसगढ़ी भाषा की लोकगाथा फूलबासन में किसकी कथा है
23-Jan-2022 6:00 PM
सुपरवाईजर परीक्षा में पूछे छग के सवाल-छत्तीसगढ़ी भाषा की लोकगाथा फूलबासन में किसकी कथा है

व्यापमं की सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल, आंकड़ों पर आधारित प्रश्रों को छोडक़र आसान रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित महिला बाल विकास सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा में छत्तीसगढ़ से संबंधित बहुत ही आसान सवाल पूछे गए। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। पर्यवेक्षक परीक्षा में छग भाषा की लोकगाथा फूलबासन में किसकी कथा है, छत्तीसगढ़ी शब्द खास का हिंदी अनुवाद, हिंदी शब्द संयोजक का छत्तीसगढ़ी अनुवाद जैसे छत्तीसगढ़ी से संबंधित रोचक सवाल पूछे गए थे।

आसान सवालों को हल करने में प्रतियोगियों को कोई समस्या नहीं हुई। परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिले मुख्यालयों में केंंद्र बनाए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा

9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी। दूसरी पाली में खुली परिसीमित भर्ती परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5.15 बजे तक आयोजत की गयी।

बारिश से परेशान होते रहे

रविवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरोना के चलते अधिकांश परीक्षार्थी   अपने घर से ही परीक्षा देने के लिए सुबह से निकले थे, बारिश होने से परीक्षा केंद्रों में काफी परेशानी हुई।

शिक्षकों ने सहायता केंद्र लगाया

प्रशासन द्वारा बस स्टैंड और रेलवे सटेशन में परीक्षा सहायता केंद्र के माध्यम से बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र से परिचित कराया।

केंद्रों में रखी गई विशेष व्यवस्था

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन की ओर फ्लाइंग स्काक्वाड दल का गठन किया गया था। परीक्षार्थियों को असुविधा से बचने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर सौ मीटर की दूरी तक बाहरी लोगों को रोक दिया जा रहा था। परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर, एसडीएम स्तर के अफसरों का सतत निरीक्षण चल रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news