सरगुजा

कुंदीकला घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है भाजपा-राकेश
23-Jan-2022 8:03 PM
कुंदीकला घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है भाजपा-राकेश

पीडि़त पक्ष के साथ होगा न्याय-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी।
सरगुजा जिला के कुंदीकला में 1 जनवरी को हुई घटना के परिपेक्ष्य में आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा द्वारा पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन दोनों ने त्वरित निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों की पहचान कर पीडि़त को न्याय दिलाने जो भी हो सका, कार्रवाई की।

श्री गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में मामले को संज्ञान में आते ही पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस कमेटी की एक टीम मौके पर पहुंचकर पीडि़त पक्ष से मिली। इस दौरान पीडि़ता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने करने की मांग भी की गई। इसका संज्ञान होते ही पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीडि़ता की मांग मानते हुए यथासंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा बार-बार इस घटना को कुरेदने का काम कर रही है। भाजपा का आरोप है कि एक वर्ग विशेष को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सभी दोषियों पर कार्रवाई हुई है और कांग्रेस यह फिर दोहराती है कि बच्ची के साथ पूरा न्याय होगा। कानून अपना कार्य बखूबी से कर रही है। पीडि़त पक्ष के साथ न्याय होगा।

श्री गुप्ता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वही पार्टी है, जो हमेशा सौहार्द बिगाडऩे का काम करती है। लगातार लुंड्रा में 3-4 चुनाव में पटकनी खाने के बाद लुंड्रा क्षेत्र को टारगेट करते हुए एक वर्ग विशेष को भडक़ाने का काम कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मौके पर गए थे, लेकिन पूरा गांव इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं कर रहा है। सभी ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को न्याय संगत व नियमानुसार कार्रवाई बताया। दोनों पक्ष के शासन से कोई शिकायत नहीं है लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजनीतिक लाभ लेने लोगों को भडक़ाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह घटना कुछ लडक़ों की आपसी विवाद पर हुई थी, जिसके बाद उनकी लड़ाई में उनके परिजनों के शामिल होने से लड़ाई झगड़ा ज्यादा बढ़ गया। यहां सांप्रदायिकता जैसी कोई चीज नहीं है। विपक्ष के पास कोई एजेंडा सरकार के विरुद्ध नहीं होने से यह लोग अब शांति खराब करना चाहते हैं। हमारे द्वारा पीडि़त परिवार से मिला गया शासन द्वारा पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कई धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई कर दी गई है। नियम के अनुसार कार्रवाई हो रही है पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। बीजेपी का एक ही एजेंडा है कि लोगों को आपस में लड़ाएं, वहीं इनका मकसद लुंड्रा क्षेत्र में शांति खराब करना चाहते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मौके पर गए थे, वहां लोगों ने कोई शिकायत नहीं की। सभी पक्ष ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन माहौल बिगाडऩे भाजपा लोगों को भडक़ाने का काम कर रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, कांग्रेस कमेटी के द्वितेंद्र मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से चर्चा में बताया कि पीडि़त परिवार व पीडि़ता के साथ पूरा न्याय होगा, दोषी चाहे कोई भी हो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का 20 दिन बाद घटना को उकेरना न्याय संगत नहीं है। भाजपा मुद्दाविहीन होने पर ऐसी घटना पर राजनीतिक लाभ लेने मौका ढूंढ रही है, जबकि क्षेत्र का कोई भी नागरिक आपसी सौहार्द्र बिगाडऩे नहीं चाहता। बीजेपी के लोग जबरदस्ती कुंदी कला की घटना को कुरेद कर हवा देना चाहते हैं और क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का बयान हल्का और बेतुका है जो आपसी सौहार्द को बिगाडऩे के अलावा कुछ नहीं हो सकता। वहीं भाजपा ने भी मौके पर जाकर घटना के बाद आईजी व पुलिस प्रशासन से मिलकर यह बात स्वीकार की थी कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया संगत कार्रवाई की है, फिर ऐसी राजनीतिक बयानबाजी कर क्यों माहौल बिगाडऩे में लगी हुई है।  प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष वर्मा, सैयद अख्तर सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news