महासमुन्द

50 साल पुराने आवासीय-व्यवसायिक भवनों के निर्माण को लेकर की गई शिकायत पर भडक़े पीआईसी मेंबर्स
25-Jan-2022 3:05 PM
50 साल पुराने आवासीय-व्यवसायिक भवनों के निर्माण को लेकर की गई शिकायत पर भडक़े पीआईसी मेंबर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जनवरी।
स्टेशन रोड निवासी सूचना का अधिकार लगाने वाले एक व्यक्ति के द्वारा 50 साल पुराने स्टेशन रोड पर स्थित आबादी भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण को लेकर की गई शिकायत पर नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी करने के खिलाफ  प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल की बैठक में सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है। कॉउंसिल मेंबरों कहना है कि इतने सालों पहले किया गया निर्माण के लिए अब नोटिस जारी करना न्याय संगत नहीं होगा। मेंबरों का तर्क था कि शिकायतकर्ता क्या इतने सालों तक सो रहे थे?

नगर पालिका अध्यक्ष सभकक्ष में सोमवार को पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल की बैठक हुई। इसमें कुल 10 एजेंडे शामिल थे। बैठक में पीआईसी मेंबर्स सूचना का अधिकार लगाने वाले व्यक्ति की चर्चा शुरू होते ही भडक़ उठे। गौरतलब है कि स्टेशन रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि नगर पालिका सीमा अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 353 कांग्रेस भवन से लेकर रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग तक दोनों ओर आवासीय एवं व्यवसायिक भवन निर्मित है।

आबादी भूमि पर नियम विरुद्ध व्यवसायिक भवन निर्माण की अनुमति दी गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि भवन आदि निर्माण में ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप वाहन पार्किंग के लिए भूमि सुरक्षित नहीं है और न ही भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी है।
बैठक में इसकी जानकारी देते ही अध्यक्ष सहित पीआईसी सदस्य भडक़ उठे। इस दौरान अध्यक्ष सहित पीआईसी मेंबरों ने कहा कि 50 वर्षों से अधिक समय से लोगों ने अपना भवन, व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया था। मेंबरों ने यह भी कहा कि वर्तमान में जो भी निर्माण कार्य हुआ है विधिवत नियमानुसार अनुज्ञा दिया गया है। 50 साल पुराने निर्माण को वो भी इतने सारे लोगों को नोटिस जारी किया जाना न्याय संगत नहीं होगा। मेंबरों का कहना था कि सूचना का अधिकार लगाने वाले एक व्यक्ति के कारण पूरे शहर को बेवजह परेशान नहीं किया जा सकता।

मेंबरों ने कहा कि शिकायतकर्ता इतने सालों से कुंभकर्णी नींद में सो रहे थे। बैठक में विधायक निधि से विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन, भवन, भूमि नामांतरण, जाति, निवास, वार्डों में पाइप लाइन विस्तारीकरण, दो स्थान पर पौनी पसारी योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने, सहायक राजस्व निरीक्षक को नियमितीकरण, फायरमैन के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति तथा अध्यक्ष की  प्रत्याशा में कराए गए विभिन्न कार्यों को पीआईसी मेंबरों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में सभापति व संदीप घोष, मनीष शर्मा, मुन्ना देवार, माधवी सिक्का, सीएमओ आशीष तिवारी, दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, सीताराम तेलक, करण कुमार यादव आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news