महासमुन्द

एनएसयूआई ने किया प्रोफेसर का सम्मान
27-Jan-2022 5:59 PM
एनएसयूआई ने किया प्रोफेसर का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुखराम नागे महाविद्यालय छिपली (नगरी) में ध्वजारोहण के पश्चात पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा सुखराम नागे महाविद्यालय के प्रोफेसर मनोज शर्मा को वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया था। जिसे लेकर एनएसयूआई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि इसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है, वह अपने प्रोफेशन में पीएचडी की उपाधि मिलने पर काफी खुश हैं। प्रोफेसर मनोज शर्मा हम सब के गुरु हैं एवं गुरु के साथ-साथ काफी जानकार एवं छात्र छात्राओं के प्रति मिलनसार व्यवहार आदर भाव रखने वाले गुरु में से एक हैं उन्हें यह उपाधि उनकी कड़ी मेहनत एवं लगन को लेकर मिली है।

श्री तिवारी ने सभी को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित ने किया।

इस दौरान एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर प्रोफेसर शर्मा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

एनएसयूआई ने संस्था प्रमुख प्राचार्य राजकुमार राठौर की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भी कॉलेज को एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करते हैं एवं ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की तकलीफ या दिक्कत ना हो इसका भी वे विशेष ख्याल रखते हैं।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राचार्य राजकुमार राठौर समस्त कॉलेज स्टॉफ, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश देवांगन, उपाध्यक्ष मनीष नेताम, वासुदेव नागेश, रायपुर जिला सचिव कुणाल भारती गोस्वामी, ब्लॉक सचिव दुष्यंत माली, महेंद्र नेताम, तुलसी एवं महाविद्यालय के अन्य नियमित छात्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news