गरियाबंद

ओडिशा सीमा पर धान तस्करों ने पुलिस कर्मियों से की मारपीट, 4 गिरफ्तार
29-Jan-2022 4:26 PM
ओडिशा सीमा पर धान तस्करों ने पुलिस कर्मियों से की मारपीट, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी।
ओडिशा सीमा पर धान तस्करों ने भरवामुड़ा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों से मारपीट और तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
देवभोग थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना देवभोग पुलिस प्रार्थी पप्पू कवर एवं मोती लाल पैकरा रक्षित केन्द्र गरियाबंद थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि वह रक्षित केन्द्र गरियाबंद से थाना देवभोग के छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर से लगा हुआ भरवामुड़ा चेक प्वाइंट में ओडिशा प्रांत के अवैध धान को छत्तीसगढ़ में लाने से रोकथाम के लिए नाका चेक प्वाइंट ड्यूटी लगाया गया था। 26 जनवरी को रात्रि में प्रार्थी व उसका साथी मोती लाल पैकरा के साथ भरवामुड़ा चेकिंग प्वाईंट में वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे कि रात्रि करीब 11:30 बजे ओडिशा प्रांत की ओर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएच 1244 में 2 व्यक्ति चेकिंग पोस्ट नाका में आये और बोलने लगे कि ओडिशा प्रांत का धान छत्तीसगढ़ के मण्डी में बिक्री के लिए ले जाना है। मना करने पर गालियां देने लगे, उसी समय दो अन्य व्यक्ति भी नाका में आये और उन दोनों को बोलने लगे कि तुम लोग ओडिशा के धान को छत्तीसगढ़ में लाने से क्यों रोक रहे हो, कहकर गालियां देने लगे तथा चारों व्यक्ति ने उन दोनों के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट किये और जान से मार देने की धमकी दिये व चेकपोस्ट नाका व कुर्सी को तोडफ़ोड़़ किये है।  रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी टीकम गोड़ (45) बाडीगाँव, गुन्धर नागेश (42) भरवामुड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे मौके पर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, दोनों  ने अपराध करना स्वीकार किया तथा अपने कथन में दो अन्य साथी लीम्बूधर मांझी (24) भरवामुड़ा एवं प्रताप सिंह कोमर्रा (27) धोबनमाल डोंगरीभाठा देवभोग जिला गरियाबंद को मारपीट में शामिल होना बताया। आरोपी लीम्बूधर मांझी प्रताप सिंह को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोटर सायकल को जब्त  किया गया। चारों आरोपियों को 28 जनवरी को गिरफ्तार कर  न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news