गरियाबंद

तीन दिवसीय चर्म रोग इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रशिक्षण कार्यशाला
09-May-2024 4:08 PM
तीन दिवसीय चर्म रोग इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 मई। होटल वैभव भाठागांव में तीन दिवसीय इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से चर्म रोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गयाष जिसमें दिल्ली के चर्म रोग कंसलटेंट डॉ आर के माहेश्वरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के तेल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। दिल्ली से आए डॉ.आरके महेश्वरी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी से बनने वाली दवाई के प्लांट पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए चर्म रोग के प्रकार एवं चर्म रोग पर उपयोग में आने वाली महत्वपूर्ण दवाई के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया तत्पश्चात डॉअशोक दुबे ने कंप्रेस चिकित्सा के माध्यम से चर्म रोग पर प्रकाश डाला,डॉ दिनेश जैन वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला,डॉ नीलेश थावरे प्रदेश अध्यक्ष ने आइरिस डायग्नोसिस की विस्तृत रूप से जानकारी दिया। डॉ बी एल साहू ने पोटेंसी डाइल्यूशन पर चर्चा की,डॉ डी आर सिन्हा स्ट्रोक एवं पोटेंसी पर चर्चा की।

कार्यक्रम में डॉ अंजुम नवाब डॉ एस खत्री,डॉआई एल निषाद,डॉ आरके साहू, डॉ आर पटेल,डॉ नुकेश डहरिया, डॉ निखिल,डॉ सुरेंद्र भोयर,डॉ गोविंद भोयर, डॉ अनूप कुथे,डॉ ललित देवांगन, डॉ दुर्गा प्रसाद अहिरवार, डॉ सेवक राम साहू, डॉ चेतन मंडले, डॉ हुलसी साहू,डॉ सुनील गुप्ता के अलावा अनेक डॉक्टरों की उपस्थिति रही,कार्यक्रम में रायपुर,आमसिवनी, लालपुर,संतोषी नगर, रायपुरा, अश्वनी नगर,आमापारा, भिलाई,गंडई, बालाघाट,मध्य प्रदेश, सोलापुर, महाराष्ट्र, सूरजपुर, अभनपुर एवं विभिन्न जगहों से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों की कार्यशाला में उपस्थिति रही। डॉ दिनेश जैन ने चिकित्सकों के लिए बुक स्टॉल भी लगाया था। इस कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ. राधिका यादव ने की जो छत्तीसगढ़ के बाहर के इलेक्ट्रो होम्योपेथी चिकित्सकों को भी जोड़ कर रखी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news