गरियाबंद

दो बच्चों ने बढ़ाया राजिम क्षेत्र का मान
10-May-2024 2:10 PM
दो बच्चों ने बढ़ाया राजिम क्षेत्र का मान

होनिशा और शौर्य शुक्ला ने मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम,10 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही प्रोविजनल मेरिट सूची भी जारी कर दिया गया। कक्षा दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची में गरियाबंद जिले के दो होनहार विद्यार्थी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हुए हैं।

पूरे गरियाबंद जिले से मेरिट सूची में आने वाले दोनों ही विद्यार्थी राजिम क्षेत्र के रहने वाले हैं। कोपरा के निकट ग्राम भेण्ड्री में रहने वाली होनिशा साहू पिता नोहेश्वर साहू सरस्वती शिशु मंदिर कोपरा की छात्रा हैं, जिन्होंने मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले शौर्य शुक्ला पिता रोशन शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के छात्र हैं। बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में दो विद्यार्थी के नाम आने से नगर में उत्साह का माहौल है।

विद्यार्थियों को दी बधाई

जिले के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल आईएएस और जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत और बीइओ फिंगेश्वर रामेंद्र जोशी ने प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले दोनों विद्यार्थियों के पालकों और विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।

डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है होनिशा

किसान परिवार की बेटी होनिशा के दृढ़ निश्चय और सफलता की ललक ने उन्हें प्रतिदिन 6-7 घंटा पढ़ाई करने को प्रेरित किया। जिसके फलस्वरूप मेरिट सूची में जगह बनाने का सपना पूरा हुआ। सिविल सर्विस परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बनकर देश सेवा की चाह रखने वाली होनिशा ने बताया कि माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने हमेशा उन्हें बेहतर पढ़ाई कर उच्च स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

परिजन और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

होनिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से बहुत प्रसन्न हु। मेहनत करते रहने से निश्चित तौर पर मन मुताबिक लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर कोई सफल हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का अधिक उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news