गरियाबंद

जंगली सूअर का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
09-May-2024 2:57 PM
जंगली सूअर का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 मई। उदंती सुनाबेडा अभ्यारण्य (ओडिशा) सीमा पर भालू एवं जंगली सूअर का शिकार करने वाला आरोपी एन्टी पोचिंग टीम द्वारा गिरफ्तार कर 15 दिन की रिमांड पर गरियाबंद जेल में दाखिल किया गया।

 उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन से मिली जानकारी अनुसार सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, विश्वेश कुमार झा मुख्यवन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन,उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) के कुशल मार्गदर्शन में 3 मई को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमामोरा निवासीलखमू सोरी पिता विश्राम सोरी, जाति कमार, उम्र 39 वर्ष, ने एक वर्ष पूर्व सुनाबेड़ा अभ्यारण्य ओडिशा के जंगल में दो सुअर का तीर कमान से शिकार कर उसका मटन को अपने परिवार के साथ सब्जी बनाकर खाये और उसके 04 दांत (खिसा) को अपने घर में रखा हुआ था, इसके अलावा ओडिशा के जंगल से एक मृत पड़ा हुआ भालू का पंजा काटकर अपने घर लाये, जिसको बिक्री करने के फिराक में था, उसी दौरान वन विभाग के अमलों द्वारा पकड़ लिया गया। उनके विरुध्द वन अपराध क्रमांक14305/16 4 मईपंजीबद कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा2.9,29,31,39,50,51 एवं 52 के तहत विवेचना अधिकारी बैंकुठ सिंह ठाकुर वनपाल सहायक परिक्षेत्रअधिकारी ओंढ़ द्वारा आरोपी लखमू सोरी पिता विश्राम सोरी को गिरफ्तार कर 7 मई को न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट द्वारा जेल वारंट जारी कर जिला जेल गरियाबंद में दखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news