सरगुजा

धान बेचने में सहुलियत मिलने से किसानों के चेहरे में झलकी सुकून
04-Feb-2022 9:12 PM
धान बेचने में सहुलियत मिलने से किसानों के चेहरे में झलकी सुकून

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,4 फरवरी।
उपार्जन केन्द्रों में आसानी से धान बेचने की सहुलियत मिलने से किसानों के चेहरे पर सुकून की भाव उभर आई। किसानों ने प्रशासन की व्यवस्था से खुशी जाहिर करते हुए बेहतर व्यवस्था बताया।दरिमा उपार्जन केन्द्र में 4 फरवरी को काटे गए कुल 18 टोकन में से टोकनधारी ग्राम कलगसा के किसान ज्ञानदास ने बताया कि वह पहली बार समर्थन मूल्य में धान बेचने उपार्जन केन्द्र आए हैं। धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हुई और बहुत ही आसानी से धान बेच लिया। उन्होंने बताया कि पहले समिति में धान बेचने वाले किसानों को कठिनाई होती थी इसलिए दुकानों में धान बेच देते थे। समर्थन मूल्य में धान का मूल्य अधिक मिलने तथा सुविधा होने से इस बार पंजीयन कराया। इसी प्रकार दूसरी बार धान बेचने आए कलगसा के ही किसान रामदिले ने बताया कि दूसरी बार के टोकन में 200 बोरी धान बेचने आए हैं। उपार्जन केन्द्र में बड़ी आसानी से धान की बिक्री हो जा रही है।

मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत खडग़ांव निवासी किसान रेवालाल सदावर्ती ने बताया कि इस बार खडग़ांव में नया खरीदी केन्द्र बनने से आस-पास के गांव के किसानों को धान बेचने में बहुत सुविधा हुई है। पहले धान बेचने के लिए राजापुर समिति जाते थे जिससे समय और वाहन किराया ज्यादा लग जाता था। उपार्जन केन्द्र में धान बेचने की अच्छी सुविधा होने से आस-पास के किसान खुश हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news