सरगुजा

स्टेबलिंग लाइन की सुविधा व अतिरिक्त प्लेटफार्म के अविलंब निर्माण की मांग
15-May-2024 9:11 PM
स्टेबलिंग लाइन की सुविधा व अतिरिक्त प्लेटफार्म के अविलंब निर्माण की मांग

महाप्रबंधक को रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य ने पत्र लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 मई। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में स्टेबलिंग लाइन की सुविधा एवं अतिरिक्त प्लेटफार्म के अविलंब निर्माण हेतु महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन को पत्र लिखा है।

पत्र में उल्लेख करते हुए मांग किया गया है कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन इस रूट का आखिरी स्टेशन है जो आमदरफ्त,यात्रियों की संख्या, यात्री गाड़ी व माल गाडिय़ों की संख्या एवं उनकी आवाजाही के लिहाज से बड़ा एवं व्यस्त है, यहां पर मात्र एक प्लेटफार्म होने से  एक ही प्लेटफार्म होने के कारण यदि कोई गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी हो तो पीछे से आने वाली किसी भी यात्री गाड़ी को कमलपुर, बिश्रामपुर करंजी या अन्य किसी स्टेशन में अनावश्यक रूप से घंटों खड़ा होना पड़ता है जो यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी है।

अतिरिक्त प्लेटफार्म की अनुपलब्धता के कारण निजामुद्दीन से अंबिकापुर की यात्री गाड़ी एवं जबलपुर से अंबिकापुर की यात्री गाड़ी दोनों लगभग हर बार 2 - 3 घंटे विलंब से अंबिकापुर पहुंचती है।ज्ञातव्य है कि हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर आने वाली यात्री गाड़ी के यहां पहुंचने का समय संध्या 7 बजे है, किंतु यह 10बजे के बाद यहां पहुंचती है और 22 घंटे की लंबी दूरी के बाद शहर से मात्र 15 -20 किलोमीटर दूर रहकर भी अनावश्यक घंटों का विलंब यात्रियों के लिए असहनीय एवं तकलीफदेह है।जबलपुर से अंबिकापुर की यात्री ट्रेन के पहुंचने का समय रात्रि 11बजे है। इस ट्रेन से अकेली लड़कियां /महिलाएं भी यात्रा करती हैं, यदि ट्रेन लेट हो जाए तो ऑटो इत्यादि की अनुपलब्धता से घर पहुंचने तक वे स्वयं एवं उनके परिजन आशंकाग्रस्त एवं चिंतित रहते हैं। अतिरिक्त प्लेटफार्म उपलब्ध न होने से एक ही प्लेटफार्म पर ज्यादा भार पड़ रहा है। स्टेबलिंग लाइन नहीं होने से व्यावहारिक रूप से नई ट्रेन की शुरुआत करने के लिए यह सबसे बड़ी बाधा है। मुकेश तिवारी ने द्रुत गति से अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण कर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने एवं स्टेबलिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

 मुकेश तिवारी ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से मनेंद्रगढ़ रोड तक की सडक़ के चौड़ीकरण हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया गया अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सौंदर्यकरण  और यात्री सुविधा विस्तार का काम  चल रहा है। वॉशिंग पीट निर्माण  कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। निकट भविष्य में अतिरिक्त प्लेटफार्म व स्टेबलिंग लाइन  निर्माण के बाद अंबिकापुर रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी अन्य प्रांतों तक संभावित है। यात्री गाडिय़ों की संख्या में वृद्धि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए,नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।रेलवे परिक्षेत्र में मार्ग का चौड़ीकरण कार्य भी रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

रेलवे परिक्षेत्र के बाहर से मनेंद्रगढ़ रोड तक का रास्ता व्यस्ततम मार्ग है, ट्रेन आने पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है और आवागमन में व्यवधान होता है।

अंबिकापुर में यात्री केंद्रित सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे स्टेशन से मुख्य मार्ग मनेंद्रगढ़ रोड तक की सडक़ के बीच में डिवाइडर लगाकर इसे टू लेन मार्ग किया जाना आवश्यक है ताकि दोनों ओर से निर्बाध आवागमन हो सके।रेलवे स्टेशन से मनेंद्रगढ़ रोड तक की सडक़ में डिवाइडर लगाकर रोड चौड़ीकरण करने मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news