सरगुजा

अदाणी विद्या मंदिर सरगुजा में सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
15-May-2024 9:09 PM
अदाणी विद्या मंदिर सरगुजा में सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 मई। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में अदाणी विद्या मंदिर (एवीएम), साल्ही के कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा बीते बुधवार को हाई स्कूल मुख्य परीक्षा के घोषित परिणाम में एवीएम, साल्ही का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा में एवीएम, साल्ही से शामिल सभी 35 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें से आठ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें कुमारी प्रीति गोंड, ग्राम दावा - 83 फीसदी, सचिन दास, ग्राम परसा - 81, कुमारी अमीषा पोर्ते, ग्राम साल्ही - 71, मंजीत दास, ग्राम साल्ही - 71, मंजीत सार्थी, ग्राम परसा - 70, कुमारी ज्योति कुसरो, ग्राम शिवनगर - 70, कुमारी तारा रानी मर्काम, ग्राम घाटबर्रा - 69 और कुमारी समीला पोर्ते, ग्राम साल्ही - 69 फीसदी अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रशासन, शिक्षक और माता-पिता ने छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दीं और उनके मेहनत और समर्पण की सराहना की।

जिले के घोर आदिवासी अंचल उदयपुर में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे एवीएम, साल्ही सीबीएसई से सम्बद्ध एक मात्र स्कूल है। जहां पढऩे वाले 900 से अधिक आदिवासी बच्चों को केन्द्रीय शिक्षा मण्डल की अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्ता युक्त नि:शुल्क शिक्षा सहित पौष्टिक भोजन, गणवेश, किताब, कापी स्कूल बैग इत्यादि भी प्रदान कर रहा है। इसी के साथ यहां मिलने वाला पौष्टिक भोजन भी स्कूल में पढ़ रहे आदिवासी बच्चों की माताओं द्वारा ही तैयार किया जाता है।

अदाणी फाउंडेशन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिनमें स्थानीय युवाओं और महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने कौशल विकास केंद्र में कई जीविकोपार्जन पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

जिनमें गतवर्ष चलाए गए सहायक इलेक्ट्रीशियन ट्रैड के 35 पुरुष और सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण की 60 महिला सहित कुल 95 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण में सफल होने पर प्रमाणपत्र तथा किट प्रदान किया गया। अदाणी फाउंडेशन समुदायों और व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए सशक्त बनाता है।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news