सरगुजा

दूरस्थ गांव चन्देश्वरपुर में लगाया मेगा स्वास्थ्य शिविर
06-Feb-2022 9:11 PM
दूरस्थ गांव चन्देश्वरपुर में लगाया मेगा स्वास्थ्य शिविर

विशेष पिछड़ी जनजाति के 186 का नि:शुल्क उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,6 फरवरी।
शनिवार को लुण्ड्रा विकासखंड के दूरस्थ वनांचल गांव चन्देश्वरपुर में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 186 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया। शिविर में आए लोगों को कोरोना टीका भी लगाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा के बीएमओ डॉ. मो. इरफ़ान ने बताया कि चन्देश्वरपुर में शनिवार को विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गाँव में पहाड़ी कोरवा, नगेशिया, बारगाह, कंवर, तथा गोंड जनजाति निवास करती है।
 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में उपस्थित 186 लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर हाइपरटेंशन के 13 मरीज, शुगर के 13, प्रि ओरल कैंसर के 19, अनीमिया के 2, मोटर डिले के 2, एपिलेप्सी के 1, मॉलन्यूट्रिशन के 2 तथा हर्निया के 1 मरीज का चिन्हांकन किया गया। इसके साथ ही शिविर में आये लोगों को कोविड का टीका भी लगाया।

शिविर के माध्यम से लोगों का नि:शुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। लुण्ड्रा विकासखंड में इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इससे पूर्व जाटसेमर, सरईपानी तथा गेरसा में भी वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।

स्वास्थ्य शिविर में जनपद अध्यक्ष गंगाराम, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, डॉ संतोष सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विद्या, आरएमए मीना तिर्की तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news