सरगुजा

सरगुजा जिपं उपाध्यक्ष के पद पर आदित्येश्वर निर्विरोध निर्वाचित
07-Feb-2022 7:17 PM
सरगुजा जिपं उपाध्यक्ष के पद पर आदित्येश्वर निर्विरोध निर्वाचित

   शिक्षा व स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर, सबके साथ मिलकर करेंगे काम-आदित्येश्वर   

समर्थकों ने जोशीले अंदाज में किया स्वागत, जमकर मनाई खुशियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 फरवरी।
कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंह देव सोमवार को सरगुजा जिला पंचायत के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित उप निर्वाचन प्रक्रिया में अंतिम समय तक एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से पीठासीन अधिकारी के द्वारा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को निर्विरिध निर्वाचित घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद 31 मार्च 2021 से रिक्त था। कोरोना महामारी व अन्य कारणों से उपाध्यक्ष पद हेतु प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी। सात फरवरी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई।

जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रक्रिया में 14 जिला पंचायत सदस्यों में कांग्रेस समर्थित 11 जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए थे, जबकि भाजपा समर्थित 3 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के दौरान मौजूद ही नहीं थे।

जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, जबकि आदित्येश्वर शरण सिंह देव के सामने दूसरे किसी भी प्रतिद्वंदी दावेदार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, ऐसे में वोटिंग की नौबत नहीं आई और आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए, जिसकी घोषणा निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर ने की।

गौरतलब है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिपं सदस्य राकेश गुप्ता ने 30 मार्च 2021 को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राकेश गुप्ता ने आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के लिए उपाध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ी थी। इधर, 10 माह से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद की कुर्सी खाली थी। जिला प्रशासन कोरोना काल का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरी नहीं कर रहा था। दस महीने बाद निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध चुने गए। रिटर्निंग अधिकारी अमृतलाल ध्रुव तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी यशपाल प्रेक्षा के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया।
 
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, राजनाथ सिंह, अर्पिता सिंहदेव, राधा रवी, अनिमा केरकेट्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिपं से लेकर राजीव भवन तक भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जैसे ही निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया व सर्टिफिकेट मिलने के बाद जिला पंचायत कक्ष से बाहर निकले, वहां उपस्थित सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनका जोशीले अंदाज में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया एवं कंधे पर उठाकर आदि बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए। लगभग 500 मीटर तक कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर उठाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उन्हें गुलदस्ता वह फूल माला देकर बधाई दी।

आदित्येश्वर ने भी सभी के स्नेह का आदर करते हुए उन्हें हाथ जोडक़र नमन किया। जिला पंचायत से आदित्येश्वर शरण सिंह देव कांग्रेस भवन तक पैदल ही अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, वहां भी उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया व उन्हें बधाई दी।

आदि बाबा ने सभी का हाथ जोडक़र आभार जताया। इस दौरान समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। आदि बाबा के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने से सरगुजा के सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

स्वागत कार्यक्रम में सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा,हेमंत सिन्हा,आशीष वर्मा,मोहम्मद सैयद अख्तर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर से राजीव भवन में पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि जिला पंचायत के वर्तमान कार्यकाल का आधा समय बीत गया है, आगे कि क्या कार्ययोजना है? प्रश्न के संदर्भ में श्री सिंह देव ने कहा कि लोगों से बात करके अपने कामों को आगे बढ़ाएंगे तथा ऐसे काम जो अधूरे पड़े या अटके हुए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।

आदित्येश्वर ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व आधारभूत संरचनाओं की ओर विशेष रूप से ध्यान देने के साथ ही स्वच्छता को लेकर भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को केन्द्रीत कर स्वच्छता के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन व अन्य शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

आदित्येश्वर ने अपने निर्वाचन के लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों का आभार माना तथा कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई कमी दिखे अथवा कोई सुझाव हो तो सदस्य उसके बारे में उन्हें अवश्य बताएं, ताकि कार्य को और बेहतर ढंग से किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news