सरगुजा

पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जिपं उपाध्यक्ष व कांग्रेस जनप्रतिनिधि
09-Feb-2022 9:12 PM
पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जिपं उपाध्यक्ष व कांग्रेस जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 फरवरी।
बीती रात सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।

ज्ञात हो कि सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कुन्नी चौकी में पदस्थ आरक्षक अपने साथी शिक्षक सहित स्थानीय युवक के द्वारा घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जब पीडि़त परिवार कुन्नी पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस वालों के द्वारा भगा दिया गया था तथा उनकी रिपोर्ट न दर्ज करते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात कही गई। पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मामले में हस्तक्षेप के बाद पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया गया तथा तीनों आरोपियों को पकडक़र जेल भेजा गया है।

पीडि़त परिवार के द्वारा पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने तथा जान से मारने की धमकी देने व 50 हजार लेनदेन कर आरक्षक को बचाने का आरोप जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस जन प्रतिनिधियों के समक्ष लगाया। जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव व जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के द्वारा न्याय दिलाने तथा हरसंभव मदद करने पीडि़त परिवार को आश्वासन भी दिया गया।

आदित्येश्वर ने अपना संपर्क सूत्र भी उन्हें दिया है और किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर तत्काल फोन करने की बात भी कही गई है। साथ ही 50 हजार लेनदेन के मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कुन्नी चौकी प्रभारी को बयान दर्ज करने तथा कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news