सरगुजा

स्वच्छ सर्वेक्षण तैयारी बैठक, नियमित सफाई करने के निर्देश
10-Feb-2022 8:17 PM
स्वच्छ सर्वेक्षण तैयारी बैठक, नियमित सफाई करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 जनवरी। नगर निगम आयुक्त द्वारा गुरुवार को डाटा सेंटर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के संबंध में अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार आयुक्त द्वारा समस्त घटकों के क्रियान्वयन संबंधी वर्तमान स्थिति एवं गैप का आंकलन कर बिंदुवार समीक्षा की गई।

वर्तमान में नगर के समस्त वार्ड में चल रहे डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान शत-प्रतिशत कलेक्शन एवम सोर्स सेग्रेगेशन (गीला, सूखा, सेनेटरी वेस्ट, घरेलू खतरनाक कचरे) का क्षेत्र में प्रभावी निगरानी करने एवम मोबाइल ऐप तैयार करने के निर्देश दिए गए।

नगर सफाई अंतर्गत समस्त व्यवसायिक क्षेत्र में दिन में दो बार, आवासीय क्षेत्र में दिन में एक बार झाड़ू लगाने के साथ साथ बैंक लेन (मुख्य मार्ग, कॉलोनी से लगे गलियों) में भी नियमित सफाई करने के निर्देश दिए गए, साथ ही डाटा सेंटर से प्रतिदिन कम से कम 200 नागरिकों से टेलीफोन से संपर्क कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए, जिससे प्राप्त होने वाले फीडबैक के आधार पर गैप का आंकलन कर सुधार कराया जा सके। निकाय क्षेत्र की समस्त नालियों के जंक्शन प्वाइंट पर फिक्स जाली लगाने, नालियों की नियमित सफाई, तालाबों की सफाई के साथ-साथ आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गया।

प्लास्टिक बैन

शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके परिपालन में निगम क्षेत्र में 4 दल का गठन कर उडऩदस्ता के माध्यम से तत्काल प्रतिबंधात्मक एवं जुर्माना की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। निगम स्वामित्व के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक भवनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, वैवाहिक आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश राजस्व प्रभारी को दिया गया, साथ ही संबंधित भवन को निकटतम दीदी बर्तन बैंक से मैपिंग कर प्लास्टिक के डिस्पोजल के विकल्प के रूप में स्टील के बर्तन के उपयोग किए जाने का निर्देश दिया गया।

निगम के समस्त जोन अभियंता को निर्देश दिया गया कि नगर के समस्त मुख्य चौक चौराहों का भ्रमण कर आवश्यक मरम्मत एवम लाईटिंग सुधार कार्य किया जावे, साथ ही समस्त सार्वजनिक एवम सामुदायिक शौचालयों में आवश्यक सुधार कर फिक्स टॉयलेट लोकेटर बोर्ड लगाने की निर्देश दिए गए।

बैठक में आयुक्त द्वारा कहा गया कि अंबिकापुर निगम की टीम निकाय के जनप्रतिधिगण, नागरिक सहयोग, एवम मीडिया के सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में शहर में अच्छा कार्य कर अंबिकापुर को विगत सर्वेक्षण में सफल किया है, आगामी सर्वेक्षण 2022 में भी सभी के सहयोग से कमियों में सुधार कर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का कार्य करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु जारी प्रोटोकॉल में कुल अंक 6000 से बढ़ाकर 7500 किया गया है जिसमे 3000 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस ( कलेक्शन एवम प्रोसेसिंग व्यवस्था, डॉक्यूमेंटेशन), 2250 अंक स्टार रेटिंग, वाटर प्लस सर्टिफिकेशन , 2250 अंक नागरिक फीडबैक (ऑन कॉल ) पर दिए गए है। इसके साथ ही सफाई सुरक्षा चैलेंज को समाहित किया गया है, जिसमे सफाई कर्मचारियो के सुरक्षा उपकरण, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने, सुरक्षित सेप्टिक सफाई, मल का सुरक्षित निपटान को शामिल किया गया है।

उक्त बैठक में निगम के समस्त अभियंता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, एन यू एल एम के प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news