सरगुजा

पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों में भी नल जल की करें व्यवस्था- कलेक्टर
16-Feb-2022 6:30 PM
पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों में भी नल जल की करें व्यवस्था- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 फऱवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों में नल जल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों में भी रनिंग वाटर पहुंचाएं। जिन जल स्रोतों से घर-घर तक नल जल पहुंचाया जा रहा है वहीं से इनके लिए भी नल कनेक्शन लें।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को ग्रामीणों के घर के पास लाए जा रहे टेप नल की सुरक्षा और देख-भाल के लिए जागरुक करने विभागीय जागरूकता अभियान चलाने की समझाइश दी।

उन्होंने कहा कि नल के आस-पास सोखता भी बनवायें तथा निर्धारित लक्ष्य में अनुसार उसमें तेजी लाएं। उन्होंने जनपद सीईओ को जागरुकता अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सोमवार से शुरू हुए ऑफलाइन कक्षा संचालन की समीक्षा करते हुए स्कूल में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही स्कूलवार शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों से मिलर्स द्वारा धान उठाव की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन डी.ओ. की संख्या व मिलर्स की बैंक गारंटी के अनुसार उठाव सुनिश्चित करें। यदि मिलर्स को धान उठाव करने में कोई दिक्कत हो तो उनसे बात कर परेशानी दूर करें। बताया गया कि अभी समितियों में 68 हजार मीट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है। कलेक्टर ने पीजी कॉलेज स्थित हेलीपेड़ को सुरक्षित रखने हेतु चेन लिंक फैंसिंग करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news