सरगुजा

शिक्षक के घर नगद सहित 9 लाख के जेवर की चोरी
17-Feb-2022 8:31 PM
शिक्षक के घर नगद सहित 9 लाख के जेवर की चोरी

1 घंटा खड़ा रहना पड़ा पीडि़त को तब घटनास्थल पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 फरवरी।
सरगुजा पुलिस में कुछ पुलिसकर्मी अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। शहर में पुलिसिंग की जो स्थिति है वह अब किसी से छुपी नहीं है। पुलिस महानिरीक्षक ने एक दिन पहले ही क्राइम मीटिंग लेकर सरगुजा जिले के अपराध की समीक्षा की थी। इसके साथ साथ शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाने से लेकर कई निर्देश दिए थे, ताकि अपराध पर लगाम लगाया जा सके। इस क्राइम मीटिंग के बाद ही उसी रात गांधीनगर थाना के पीछे महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का चार ताला तोडक़र 75 हजार रुपए नगद सहित लगभग नौ लाख की चोरी कर ली।

घटनास्थल को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अज्ञात चोर बड़े आराम से इस चोरी की पूरे घटना को अंजाम दिए। बड़ी बात यह है कि चोरी की घटना जिस घर में हुई उस घर का सदस्य जब गांधीनगर थाने चोरी का आवेदन लेकर पहुंचा तो उसे भी वहां 1 घंटे तक पुलिस के साथ में चलने का इंतजार करना पड़ा। चोरी कि इस बड़ी घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रनहत प्राथमिक शाला स्कूल भैरवपुर के शिक्षक अजय कुमार गुप्ता पिता बिगन गुप्ता का निवास स्थान गांधीनगर में पुलिस थाने के पीछे महज कुछ दूरी पर ही वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फार्म रोड में स्थित है। 16 फरवरी की शाम 3.30 बजे अपने घर को बंद कर पूरा परिवार शिक्षक अजय कुमार सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे अपने रिश्तेदार की शादी में ग्राम बभनी उत्तर प्रदेश चले गए थे।

गुरुवार की सुबह उनके पड़ोसी के द्वारा सूचना दिया गया कि उनके घर का ताला खुला हुआ है। सूचना मिलते ही शिक्षक अजय कुमार पूरे परिवार के साथ वापस घर के लिए रवाना हुए और घर में जाकर देखा तो घर में जहां कीमती सामान रखा हुआ था वहां की हालत अस्त व्यस्त थी।

चोरों ने घर का लगभग 4 ताला तोडक़र यहां तक की अलमारी का ताला तोड़ उसके अंदर रखा लगभग 75 हजार रुपया सहित सोने का मंगलसूत्र, हार,सोने का कान का झुमका, सोने का मंगटीका, सोने की नथिया, 3 नग पायल, सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी। चोरी की सूचना को देने जब वह अपने कई परिचितों और आसपास के लोगों के साथ गांधीनगर थाना पहुंचे तो लगभग 1 घंटे तक वह बाहर आवेदन लेकर खड़े रहे, परंतु कोई सुनने वाला नहीं दिखा। 1 घंटे बाद उनके आवेदन पर कार्यवाही शुरू हुई। आखिरकार पुलिस उनके घर पहुंची और जांच में जुटी। फिलहाल अज्ञात चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news