सरगुजा

महामाया पहाड़ पर अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
17-Feb-2022 8:40 PM
महामाया पहाड़ पर अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 फरवरी।
महामाया पहाड़ पर हुए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रामकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सरगुजा को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि महामाया पहाड़ हमारी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक धरोहर है। इस पर अतिक्रमण की जांच हेतु गठित टीम के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि भू-माफियाओं के योजनाबद्ध अतिक्रमण की होड़ से, इसके अस्तित्व पर संकट उपस्थित हो गया है।

महामाया पहाड़ की अवैध कब्जा की गयी भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ भू माफियाओं के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से पूरी क्षमता के साथ कार्यवाही किए जाने की नितांत आवश्यकता है, जिससे वह हतोत्साहित हों और जनमानस में कानून के प्रति विश्वास दृढ़ हो सके।इस दौरान स्थानीय घड़ी चौक पर हाथ में तख्ती लेकर 01 घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news