बलौदा बाजार

जिला स्तरीय आयुष शिविर 19 को
18-Feb-2022 3:00 PM
जिला स्तरीय आयुष शिविर 19 को

बलौदाबाजार, 18 फरवरी । आयुष विभाग द्वारा 19 फरवरी को जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बेसिक प्राथमिक शाला में किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 तक आयोजित होगा। जिसमें आयुष पद्धतियों एवं उनके सिद्धांतो जैसे- दिनचर्या, ऋतुचर्या योग व आसन आदि का पालन करके सेहत बेहतर बनाने हेतु तथा विभिन्न नये व पुराने सभी बिमारियों की चिकित्सा हेतु नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है।

जनसमुदाय के स्वास्थ्य लाभ हेतु दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, रक्त परीक्षण चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत रोग अनुसार नि:शुल्क औषधि वितरण किया जावेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एल. एस. ध्रुव ने अपील जारी करते हुए कोरोना गाईड लाईन का पालन के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आग्रह सभी जिला वासियों से किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news