बलौदा बाजार

दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, 20 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर
30-Apr-2024 3:58 PM
दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, 20 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अप्रैल। जिले के कटगी गांव के देशी शराब दुकान में हुए 20 लाख की लूट मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। शुरुआती दौर से अब तक पुलिस सिर्फ लुटेरों को जल्द ही पकड़ लेने की बात कह रही है लेकिन अब तक सिवाय बातों के कुछ भी हासिल नहीं हुआ है ।

 कटगी में पिछले चोरियों की तरह इस लूट की भी घटना का पर्दाफाश कब पुलिस करेगी, यह सबसे बड़ी पहेली बनकर रह गई है । लूट की घटना को 20 दिन बीत जाने के बाद अब गांव में यह चर्चा आम है कि ‘कटगी के चोर मन बस पकड़ म नई आय, बाकी जगह के मन सब पकड़ म आ जाथे

कटगी शराब दुकान और झबड़ी में हुई चोरी का भी अब तक खुलासा नहीं

कटगी शराब दुकान की तरह झबड़  में भी दो वर्ष पूर्व चोरी की घटना घटित हुई थी , उसका खुलासा भी आज तक नहीं हो पाया है । कटगी से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर ग्राम झबड़ी में तकरीबन 5 लाख रुपए की कीमत की सोने चांदी की चोरी 30 जुलाई 2023 को हुई थी जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है ।

व्यापारिक केंद्र है कटगी

कटगी एक व्यापारिक केंद्र के रूप में कई वर्षों से अपनी एक अलग पहचान बना चुका है । कटगी में आसपास के कई गांवों के लोग कटगी आकर अपनी रोजमर्रा के समान ले जाते हैं साथ ही कई लोगों को रोजगार भी कटगी से मिलता है । ऐसे में इतनी बड़े व्यापारिक केंद्र में इतनी बड़ी लूट से व्यापारी भी काफी डरे हुए महसूस कर रहे हैं ।

नशे का गढ़ बनता जा रहा कटगी

कटगी में अवैध महुआ शराब की बिक्री भी काफी तीव्र गति से हो रही है। गांव में ऐसे कई स्थान हैं जहां पर अवैध महुआ शराब की बिक्री लगातार कई महीनों से हो रही है लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम भी अब तक नशे के सौदागरों को पकड़ नहीं पाई है । गांव में शराब दुकान में शराब की बिक्री के साथ महुआ शराब की तीव्र गति से बिक्री से ग्रामीण काफी परेशान हैं। अवैध महुआ शराब की बिक्री के साथ शराबियों का गांव के बाहर के रास्ते में हर वक्त लगे जमावड़े से महिला वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अवैध शराब की बिक्री की वजह से शनि मंदिर के आसपास इलाकों में शाम को युवतियों का टहलने जाना दूभर हो गया है ।

कसडोल थाना के प्रभारी परिवेश तिवारी ने 9 अप्रैल घटना के दिन कहा था कि जल्द ही पुलिस की पकड़ में आरोपी होंगे । इसके बाद तीन दिन पहले भी थाना प्रभारी से बात करने पर उनका कहना था कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे । हम टीम बनाकर कार्य कर रहे हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news