बलौदा बाजार

श्रम मंत्री व आयुक्त को पप्पू अली ने लिखा पत्र, फैक्ट्रियों की शिकायत
02-May-2024 6:14 PM
श्रम मंत्री व आयुक्त को पप्पू अली ने लिखा पत्र, फैक्ट्रियों की शिकायत

भाटापारा, 2 मई। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने एक मई मजदूर दिवस के मौके पर सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ श्रम मंत्री एवं श्रम आयुक्त को पत्र लिखा ।

छत्तीसगढ़ की कुछ फैक्ट्री मनमानी कर रही है जिस पर लगाम कसना और मजदूरों के हित में पर विधित कार्रवाई करना आवश्यक सुरक्षा और कल्याण कार्य के घंटे मजदूरी साहित वर्षीय आवश्यक आदि प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है।

कारखाना अधिनियम के तहत 8 से अधिक कार्य पर नहीं लगाया जा सकता है। रायपुर और बलौदाबाजार जिले स्थित शिकायत प्राप्त कारखाने मे मेंटनेस डिपार्टमेंट में कार्यरत सभी कर्मचारी को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पुरा समय कारखाने में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। तथा नियमानुसार छुट्टी देने पर भी रोक लगाई गई है मजदूरों को शासन की न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के धारा के तहत 398 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुकतान भी नही किया जाता है।

कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों का पीएफ ईआईसीसी बीमा भी लागू नही किया जाता है। उक्त शिकायत सूचना पत्र को अली ने गंभीरता से लेते हुए इसे कारखाना अधिनियम 1948 के प्रावधानों के विपरीत माना है। आवश्यक ऐसे मनमानी करने वाले कारखाने पर तत्काल कार्रवाई करने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने पत्र प्रेषित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news