बलौदा बाजार

स्पंज आयरन संयंत्र लगाने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा- कार्रवाई नहीं तो वोट नहीं
03-May-2024 7:09 PM
स्पंज आयरन संयंत्र लगाने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा- कार्रवाई नहीं तो वोट नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 मई। ग्राम खजुरी में स्पंज आयरन लगाए जाने का तीखा विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिसकी आग अब संयंत्र से प्रभावित अन्य गांव में भी सुलगती नजर आ रही है।

गुरुवार को ग्रामीणों ने कड़ी धूप में संयंत्र लगाए जाने तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने संबंधित बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि गत दिनों खजुरी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयंत्र द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने लगाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था, जिसमें संयंत्र व प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।

लगातार पिछले कई माह से आवेदन दिए जाने और कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब गांव में ही मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत गुरुवार की दोपहर संयंत्र स्थापना विरोधी नारे लगाए लगते व मतदान बहिष्कार का फ्लैक्स हाथों में लेकर गांव भ्रमण किया गया।

वहीं खजुरी के ग्रामीणों को एकजुट देखकर संयंत्र से प्रभावित होने वाले अन्य ग्राम ढाबाडीह बोईरडीह केसला आदि के ग्रामीण भी लामबंद होने लगे हैं। क्योंकि संयंत्र की स्थापना के साथ ही इन गांवों की करीब 2 से 3 हजार एकड़ भूमि पर प्रदूषण का दुष्प्रभाव पडऩे की आशंका बनी हुई है।

 

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news