बलौदा बाजार

लमती विद्यालय में न्योता भोज
30-Apr-2024 8:46 PM
लमती विद्यालय में न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 अप्रैल। शिक्षासत्र 2023 के समाप्ति पर 30 अप्रैल मंगलवार को न्यौता भोज का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय लमती के मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता समूह द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को न्योता भोज दिया गया। इस अवसर पर खीर, पुड़ी, भजिया, दाल, चाँवल व सब्जी परोसा गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व शिक्षकगणों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज परीक्षा परिणाम भी घोषित किया। सभी बच्चों को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त बहुआयामी प्रगति पत्रक प्रदान किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश की जानकारी दी गई। ग्रीष्मकाल में विशेष सावधानी बरतने की समझाइस शिक्षक कन्हैया साहू ने दिए। संस्था प्रमुख मुकेश वर्मा एवं शिक्षक तिरिथ बाँधे द्वारा संयुक्त रूप से ग्रीष्मकालीन गृहकार्य प्रदान किए। न्योता भोज आयोजकों में रोहिणी ध्रुव समूह सचिव, दुलौरीन निषाद समूह अध्यक्ष, अनिता ध्रुव, रामकली ध्रुव, दुलारी निषाद, गिरजा ध्रुव, सुकल निषाद, ललिता निषाद एवं पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news