बलौदा बाजार

भाजपा महिला नेत्रियों ने किया बृजमोहन का प्रचार
02-May-2024 1:53 PM
भाजपा महिला नेत्रियों ने किया बृजमोहन का प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 मई। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव प्रचार में धमतरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक रंजना साहू एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों टेहका अकलतरा सिंगारपुर धुर्राबाधा लेवई आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर महिलाओं से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को आधिकारिक वोट से जीताने की अपील की।

पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि एक वक्त ऐसा समय भी था, जब हम  नारियों को अबला समझा जाता था और आज उनकी हम  महिलाओं के हित में बनाई गई योजनाओं की वजह से अब हमारी बहने अपने आप को सबला समझने लगी है, जब से हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है उनके द्वारा हम नारियों के लिए बनाई गई योजनाएं के तहत खाता खुलवा कर  हम महिलाओं के प्रत्येक के खाते में अब 1000 प्रति माह आने लग गए हैं।

जैसे एक समय था जब हम पक्के मकान का सपना ही देखा करते थे, आज मोदी जी प्रत्येक परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा कर दे रहे हैं। वैसे ही रसोई गैस हम गरीब परिवारों के लिए एक सपना था परंतु अब मोदी जी घर-घर रसोई गैस देकर हम महिलाओं का सपना पूरा कर रहे हैं। आज कोई परिवार भूखा नहीं सो रहा है प्रत्येक घर में 35 किलो चावल मुफ्त में दिया जा रहा है, और गर्भवती बहनों के पोषण के लिए 5000 की नगद राशि दी जा रही है, और अगर घर में कोई बुजुर्ग बीमार पड़ गया तो  आयुष्मान योजना के तहत 70 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। नल जल योजना के तहत प्रत्येक घरों में पीने का पानी निशुल्क पहुंचाया जा रहा है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि हम महिलाओं के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि बृजमोहन जैसे सक्रिय विधायक हमारे सांसद बनने जा रहे हैं जिनका विद्यार्थी काल से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में जब अर्जुन सिंह की सरकार थी उनकी दमनकारी नीतियों के विरोध में उनके वाहन पर झंडा फेंकने वाले बृजमोहन ही थे। छात्र जीवन से ही पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र से उनका जीवंत  संपर्क रहा है, और छात्र जीवन से ही उनका युवा वर्ग से जुड़ाव  होने के कारण आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र  के सभी विधानसभा में वे काफी लोकप्रिय हैं।  वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति रहे हैं, और अपने ओजस्वी व्यक्तित्व एवं  प्रभावशाली  भाषण  की वजह से ही 30 वर्ष की उम्र में ही उन्हें मध्य प्रदेश के युवा मंत्री बनने का सौभाग्य मिला और अपने रायपुर के विधाय की काल में रायपुर में स्टेडियम का निर्माण और राजिम मेले को कुंभ रूप देने वाले हमारे बृजमोहन भैया ही हैं, और रायपुर शहर का चौमुखी विकास आज जो दिख रहा है, वह बृजमोहन अग्रवाल की ही देन है और अब तो वे संपूर्ण रायपुर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने जा रहे हैं। इससे अब उनकी सेवा का लाभ पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा।

इन महिला नेत्रियों के साथ महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरा देवी साहू आयशा खान, तनुजा लहरे मधु सोनी, शकुन ध्रुव, रेखा ध्रुव, मीना सोनी  चंद्रकला साय आदि महिला मोर्चा की बहने थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news