बलौदा बाजार

कन्या सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची से मिली निजात-शकुंतला
18-Feb-2022 5:15 PM
कन्या सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची से मिली निजात-शकुंतला

16 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 18 फरवरी।
  विधान सभा क्षेत्र कसडोल के विकास खंड पलारी मुख्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव शकुंतला साहू उपस्थित थी।

मुख्यातिथि की आसंदी से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कार्यक्रम लागू हुआ है, तब से गरीब परिवारों को बेटी की शादी की चिंता से मुक्ति मिली है। गरीब परिवार को इस योजना से जहां आर्थिक परेशानी से पूरी तरह मुक्ति मिली है वहीं फिजूल खर्ची बेवजह तामझाम की खर्च से भी निजात मिली है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने कहा कि गरीब परिवार को फिजूलखर्ची, दहेज से बचाने उक्त योजना के थी पूरी व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा की जाती है। कलेक्टर बलौदा बाजार डोमन सिंह के निर्देश पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए छोटे छोटे कार्यक्रम के तहत 16 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर सभी 16 वधुओं को नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी यशवर्धन वर्मा (मोनू) द्वारा साड़ी भेट किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने महिला बाल विकास, पुलिस प्रशासन, राजस्व शिक्षा विभाग जनपद पंचायत पलारी तथा जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news