बलौदा बाजार

दामाखेड़ा में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
19-Feb-2022 2:49 PM
दामाखेड़ा में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 फरवरी ।
कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन आज धर्म नगरी दामाखेड़ा में 12 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। योजना अंतर्गत विवाह में शामिल होने वाले प्रति जोड़ों को 25 हजार रूपए शासन की ओर से स्वीकृत किया गया। जिसमें से 19 हजार रूपए का उपहार सामग्री जिसमें गद्दा, तकिया, चादर, बर्तन, घड़ी, बिछिया पायल इत्यादि दिया गया।
साथ ही प्रत्येक जोड़े को 1 हजार नगद तथा 5 हजार रुपए सामूहिक विवाह के आयोजन पर खर्च किया जाता है। विवाह में सम्मिलित करने वाले प्रत्येक जोड़े को विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में दमयंती वर्मा सभापति महिला बाल विकास द्वारा प्रत्येक जोड़ों को साड़ी दिया गया। कबीर आश्रम के मैनेजर ज्ञानी जी द्वारा उपहार सामग्री दिया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष वीणा ऑडील ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरे, रेणुका यदु, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जनपद पंचायत सदस्य निधि कोमल टंडन,  गंगोत्री पवन टंडन सदस्य, धर्मेंद्र संतोष साहू, दयामदी वर्मा, धनेश्वरी साहू समेत एसडीएम टी आर महेश्वरी जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news